UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में एक प्रतिष्ठित स्कूल के वैन चालक पर चार साल की मासूम बच्ची से डिजिटल दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है. यह शर्मनाक घटना उस समय हुई जब बच्ची को स्कूल ले जाया जा रहा था. बच्ची ने घर लौटकर अपनी मां को आपबीती बताई, जिसके बाद मां ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद, बच्ची की मां ने साहस दिखाते हुए इंदिरा नगर थाने में वैन चालक मोहम्मद आरिफ और स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच गाजीपुर के एसपी ए. विक्रम सिंह को सौंपी गई है. पीड़ित बच्ची की मां हरदोई के कोतवाली देहात की निवासी हैं और अपनी बेटी के साथ इंदिरा नगर में रहती हैं. उन्होंने अपनी बेटी का दाखिला इंदिरा नगर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कराया था.
लखनऊ में 4 साल की बच्ची से डिजिटल रेप
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 19, 2025
स्कूल वैन ड्राइवर पर डिजिटल रेप का आरोप
वैन ड्राइवर मो. आरिफ पर डिजिटल रेप का आरोप
इंदिरानगर थाने में दर्ज हुई FIR
आरोपी ड्राइवर मो. आरिफ हुआ गिरफ्तार
Watch : https://t.co/0kaJrrouJp
#UttarPradesh #SchoolVan #Lucknow #CrimeNews… pic.twitter.com/nbyXNvyoa0
बच्ची के प्राइवेट पार्ट में दर्द और खुलासा
जानकारी के अनुसार, स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार ने बच्ची के लिए स्कूल वैन की व्यवस्था की थी. 14 जुलाई को जब बच्ची दोपहर में स्कूल से घर लौटी, तो वह काफी डरी और परेशान थी. मां ने देखा कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में दर्द है और वह बार-बार रो रही है. मां तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले गईं, जहां बच्ची के प्राइवेट पार्ट में जख्म होने की पुष्टि हुई. रोते हुए बच्ची ने मां को बताया कि सुबह स्कूल ले जाते समय वैन चालक मोहम्मद आरिफ ने उसके साथ ‘शैतानी’ की और ‘गंदी हरकत’ की. मां के अनुसार, उस समय वैन में बच्ची अकेली थी.
आरोपी ने दी धमकी, मां नहीं मानी हार
मां ने तुरंत स्कूल पहुंचकर प्रबंधक संदीप कुमार से शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया और कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब मां ने आरोपी चालक आरिफ से बात की, तो उसने धमकी दी कि अगर इस मामले को आगे बढ़ाया तो बच्ची को गायब कर देगा और पूरे परिवार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
डराने-धमकाने के बावजूद मां ने हार नहीं मानी और बृहस्पतिवार को इंदिरा नगर थाने में तहरीर दी. बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैन चालक मोहम्मद आरिफ और स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शुक्रवार दोपहर आरोपी चालक आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस जांच जारी, अन्य मामलों की आशंका
पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म के दौरान बच्ची ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे मारपीट कर डराया. इस वजह से मासूम अभी भी सदमे में है और बहुत मुश्किल से अपनी मां को आपबीती बताई. पुलिस के लिए वैन की बरामदगी अहम है, क्योंकि घटना उसी में हुई. एसीपी के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर वैन की तलाश की जा रही है. पुलिस को शक है कि आरिफ पहले भी अन्य बच्चियों के साथ ऐसी हरकत कर चुका हो सकता है.
ये भी पढ़ें- INS संध्याक ने मलेशिया के पोर्ट क्लैंग में किया पहला बंदरगाह दौरा, जानिए इसकी खासियत