अमेरिका की पूर्व राजदूत और दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर रह चुकीं निक्की हेली ने अमेरिका को भारत के साथ अपने रिश्तों को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यदि वॉशिंगटन को चीन की बढ़ती वैश्विक ताकत पर लगाम लगानी है, तो उसे भारत जैसे रणनीतिक साझेदार के साथ बने रहना ही होगा.
हेली का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच रूसी तेल की खरीद और टैरिफ विवाद को लेकर खटास बढ़ रही है.