India-America Relations: पूर्व US राजदूत निक्की हेली ने दी चेतावनी, चीन को लेकर क्या कहा?

    Former US Ambassador Nikki Haley warned

    अमेरिका की पूर्व राजदूत और दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर रह चुकीं निक्की हेली ने अमेरिका को भारत के साथ अपने रिश्तों को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यदि वॉशिंगटन को चीन की बढ़ती वैश्विक ताकत पर लगाम लगानी है, तो उसे भारत जैसे रणनीतिक साझेदार के साथ बने रहना ही होगा.

    हेली का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच रूसी तेल की खरीद और टैरिफ विवाद को लेकर खटास बढ़ रही है.