'पाकिस्तान सेना को कहा था दूर रहो', विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खोल दी शहबाज सरकार के झूठ की पोल

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ऑपरेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ किया कि भारत का मकसद पाकिस्तान की सेना को निशाना बनाना नहीं था, बल्कि आतंकी ढांचे को खत्म करना था. जयशंकर के अनुसार, पाकिस्तान को पहले ही सूचित किया गया था कि यह हमला आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ है, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया और जवाबी हमला किया.

    foreign minister s jaishankar statement india pakistan tension Operation Sindoor
    File Image Source ANI

    भारत ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है. 7 मई को, केंद्र सरकार के निर्देश पर भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को सटीक हवाई हमलों से ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

    विदेश मंत्री का बयान

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ऑपरेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ किया कि भारत का मकसद पाकिस्तान की सेना को निशाना बनाना नहीं था, बल्कि आतंकी ढांचे को खत्म करना था. जयशंकर के अनुसार, पाकिस्तान को पहले ही सूचित किया गया था कि यह हमला आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ है, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया और जवाबी हमला किया. भारत ने फिर मजबूती से जवाब देते हुए उनकी कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.

    पाक का झूठ उजागर कर रही सैटेलाइट तस्वीरें

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से यह दावा किया गया कि उसने भारत को भारी नुकसान पहुंचाया है. लेकिन सैटेलाइट से ली गईं तस्वीरें, खासकर मैक्सार टेक्नोलॉजी की हालिया रिपोर्ट, इन झूठों की पोल खोल रही हैं. तस्वीरों में स्पष्ट है कि रहीम यार खान और चकवाल जैसे महत्वपूर्ण पाकिस्तानी एयरबेस को भारतीय वायुसेना ने भारी क्षति पहुंचाई है. जयशंकर ने कहा कि सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि हमने पाकिस्तान का कितना नुकसान किया और उन्होंने कितना कम नुकसान किया.

    सिंधु जल समझौता भी स्थगित

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके बाद की घटनाओं के मद्देनज़र भारत ने सिंधु जल समझौते को भी स्थगित कर दिया है. इस पर विदेश मंत्री ने स्पष्ट कहा, "जब तक पाकिस्तान अपनी धरती से चलने वाले आतंकवाद को पूर्ण रूप से और स्थायी रूप से बंद नहीं करता, तब तक सिंधु जल संधि पर आगे कोई बात नहीं होगी."

    ये भी पढ़ें: 'हम अधिकारियों को जेल भी भेज सकते हैं..', कांचा गाचीबोवली जंगल में पेड़ों की कटाई के मामले SC की सख्त चेतावनी