कब शुरू होगी Flipkart Freedom Sale? कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहे शानदार ऑफर्स

    Flipkart Freedom Sale: आज के समय में अगर स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है. फ्लिपकार्ट ने अपनी नई ‘फ्रीडम सेल’ की शुरुआत कर दी है, जिसमें Apple, Samsung, Motorola, Nothing और Vivo जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है.

    Flipkart Freedom Sale starts know offer deal detail here
    Image Source: Social Media

    Flipkart Freedom Sale: आज के समय में अगर स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है. फ्लिपकार्ट ने अपनी नई ‘फ्रीडम सेल’ की शुरुआत कर दी है, जिसमें Apple, Samsung, Motorola, Nothing और Vivo जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है.

    यह सेल फिलहाल Flipkart Plus और VIP मेंबर्स के लिए आधी रात से शुरू हो चुकी है, जबकि सामान्य यूजर्स के लिए यह दोपहर 12 बजे से लाइव होगी. यह सेल 8 दिनों तक चलेगी, हालांकि कंपनी इसे आगे बढ़ा भी सकती है.

    बैंक ऑफर्स भी जबरदस्त

    सेल के दौरान ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को 10% इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा ग्राहक EMI परचेज, नो-कॉस्ट EMI, और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स के लिए सुपर कॉइन रिडीम करने का विकल्प भी उपलब्ध होगा, जिससे अतिरिक्त बचत की जा सकेगी.

    किन स्मार्टफोन्स पर मिल रही छूट?

    iPhone 16: इस फोन को अब ₹69,999 में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत ₹79,900 थी. iPhone 16e: सेल में इसकी कीमत ₹54,900 रखी गई है. लॉन्च के समय यह ₹59,900 में उपलब्ध था. Samsung Galaxy S24: अब इस फोन को ₹46,999 में खरीदा जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत ₹74,999 थी. Samsung Galaxy S24 FE: केवल ₹35,999 में मिल रहा है, जबकि इसकी लॉन्च कीमत ₹59,999 थी. Moto Edge 60 Fusion: लॉन्चिंग कीमत ₹25,999 थी, लेकिन अब यह फोन केवल ₹20,999 में उपलब्ध है. Nothing Phone 3a: अब यह स्मार्टफोन ₹21,999 में मिल रहा है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत ₹27,999 थी. Vivo T4 5G: इस फोन को सेल में ₹20,999 में खरीदा जा सकता है. इसे ₹21,999 में लॉन्च किया गया था.

    अब स्मार्टफोन खरीदना और भी फायदे का सौदा

    फ्लिपकार्ट की यह फ्रीडम सेल उन ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर है, जो किसी प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं. सीमित समय के इस ऑफर में न सिर्फ कीमतों में भारी कटौती की गई है, बल्कि बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज विकल्पों के जरिए भी ग्राहक अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं.


    यह भी पढ़ें: भारत में भी बनाया जाएगा इटली जैसा AI बेस्ड वॉर्निंग सिस्टम, आपदा से पहले देगा चेतावनी, कैसे करेगा काम?