दिल्ली में भारी बारिश और तूफान के बाद यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, 10 फ्लाइट डायवर्ट, 50 से ज्यादा लेट

    देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बुधवार शाम मौसम ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया.

    flights diverted after heavy rain and storm in Delhi
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

    नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बुधवार शाम मौसम ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया. तेज धूल भरी आंधी, मूसलधार बारिश और ओलावृष्टि ने न केवल आम जनजीवन को प्रभावित किया बल्कि हवाई यातायात पर भी गहरा असर डाला.

    इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर मौसम की मार इस कदर पड़ी कि उड़ान संचालन में व्यापक अव्यवस्था देखने को मिली. एक घंटे के भीतर जहां 10 उड़ानों को अन्य शहरों में डायवर्ट करना पड़ा, वहीं 50 से ज्यादा फ्लाइट्स तय समय से देर से रवाना हुईं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी.

    यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

    एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, खराब मौसम के कारण सबसे ज्यादा उड़ानें जयपुर की ओर डायवर्ट की गईं, जबकि एक फ्लाइट को मुंबई भेजना पड़ा. IGI एयरपोर्ट पर शाम 7:45 बजे से रात 8:45 बजे के बीच लगभग एक दर्जन फ्लाइट्स को रनवे पर इंतजार करना पड़ा.

    यात्रियों को घंटों तक टर्मिनल में फंसे रहना पड़ा, और न समय पर उड़ानों की जानकारी मिल पा रही थी न ही स्पष्ट दिशा-निर्देश. एयरपोर्ट पर मौजूद कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी नाराज़गी जाहिर की.

    विंड शीयर बनी प्रमुख वजह

    अधिकारियों ने बताया कि इस संकट की सबसे बड़ी वजह "विंड शीयर" रही — यानी हवा की दिशा और रफ्तार में अचानक बदलाव. यह स्थिति विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग के लिए बेहद खतरनाक मानी जाती है. तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते पायलटों के लिए दृश्यता भी बेहद कम हो गई थी.

    तेज रफ्तार से चली हवा

    मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि रात 8 बजे के करीब हवा की गति 79 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई. तेज हवाओं के साथ ओले गिरने और बारिश ने राजधानी को ठंडक जरूर दी, लेकिन यह राहत कम और संकट ज्यादा लेकर आई.

    तापमान में भी तेज गिरावट दर्ज की गई.

    • शाम 7:30 बजे: पालम में तापमान था 37°C
    • रात 8:30 बजे: गिरकर रह गया 23°C

    यह अचानक बदलाव दिल्ली-NCR में इस सीजन की सबसे तेज गिरावट मानी जा रही है.

    टर्बुलेंस से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

    मौसम का असर दिल्ली से बाहर भी महसूस किया गया. दिल्ली से श्रीनगर जा रही एक फ्लाइट को बीच रास्ते में टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. करीब 6:30 बजे इस विमान ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की.

    • विमान की नाक क्षतिग्रस्त हो गई
    • उड़ान में 220 से अधिक यात्री सवार थे

    सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन कई यात्रियों को घबराहट और हल्की चोटें आईं

    IMD ने जारी की चेतावनी

    मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी चेतावनी जारी की है कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. ऐसे में नागरिकों को गैर-ज़रूरी यात्रा से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

    ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तानी सेना स्टील की दीवार की तरह खड़ी रही...' फील्ड मार्शल बनने के बाद मुनीर ने फिर उगला जहर