इस देश में 100 साल से बारिश के समय आसमान से बरसती हैं मछलियां, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

    होंडुरास मध्य अमेरिका में स्थित एक छोटा-सा देश है, जहां हर साल एक नहीं बल्कि कई बार ऐसा होता है कि आसमान से पानी नहीं, मछलियां बरसती हैं. स्थानीय लोग इसे "Lluvia de Peces" यानी "Fish Rain" कहते हैं.

    fish falling from sky in this country from 100 years
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    आपने बारिश में भीगते हुए पेड़ों को झुकते देखा होगा, कभी ओलों की बौछार से छतों को टूटते सुना होगा लेकिन क्या आपने सोचा है कि कभी आसमान से मछलियां गिर सकती हैं? ये सुनने में जितना अजीब लगता है, उतना ही सच्चा है ये अनोखा रहस्य, जो पिछले 100 सालों से होंडुरास नाम के देश में घट रहा है.

    होंडुरास मध्य अमेरिका में स्थित एक छोटा-सा देश है, जहां हर साल एक नहीं बल्कि कई बार ऐसा होता है कि आसमान से पानी नहीं, मछलियां बरसती हैं. स्थानीय लोग इसे "Lluvia de Peces" यानी "Fish Rain" कहते हैं. यह अब उनकी परंपरा और आस्था का हिस्सा बन चुका है.

    विज्ञान बनाम चमत्कार

    वैज्ञानिकों का मानना है कि होंडुरास से महज़ 200 किलोमीटर दूर अटलांटिक महासागर है. तेज़ तूफान और हवाओं के कारण समुद्र की छोटी मछलियां उछलकर वातावरण में पहुंच जाती हैं, और फिर बारिश के साथ धरती पर गिरती हैं. लेकिन होंडुरास के लोगों की मान्यता इस घटना को विज्ञान नहीं, बल्कि ईश्वर का करिश्मा मानती है.

    उनकी मान्यता के अनुसार, 19वीं शताब्दी में जब इस क्षेत्र में भीषण गरीबी थी, और लोग भूखे मर रहे थे, तब एक स्पेनिश पादरी ने लगातार तीन दिन तक ईश्वर से भोजन की प्रार्थना की. इसके बाद अचानक आंधी आई, अंधेरा छाया और फिर आसमान से मछलियाँ बरसने लगीं. तब से लेकर आज तक, यह घटना हर साल दोहराई जाती है.

    बारिश के बाद समुद्री भोज

    मछलियों की बारिश आमतौर पर वसंत के अंत या गर्मियों की शुरुआत में होती है. यह घटना बेहद तेज़ बारिश, बिजली और गरज के साथ शुरू होती है. जब तूफान शांत हो जाता है, तब लोग बाल्टी और टोकरियां लेकर घरों से बाहर निकलते हैं और सड़कों पर बिछी हज़ारों मछलियाँ समेटने लगते हैं. ये मछलियां ज़्यादातर जीवित नहीं होतीं, लेकिन खाने योग्य होती हैं. स्थानीय लोग इसे भगवान की भेंट मानकर आदरपूर्वक उपयोग में लाते हैं.

    ये भी पढ़ें: जमीन में तेजी से धंस रहे हैं भारत के ये 5 शहर, इस वजह से मंडरा रहा खतरा, NASA की चेतावनी ने बढ़ाई चिंता