Shimla Snowfall: हिमाचल प्रदेश में सर्दी ने अपने पूरे रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं. राजधानी शिमला में इस सर्दी के मौसम की पहली बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे पूरे शहर का नज़ारा बदल गया. शिमला के अलावा मनाली, चंबा और नारकंडा जैसे इलाकों में भी बर्फ गिरने से पहाड़ों और सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई है. मौसम विभाग की पहले से जारी चेतावनी एक बार फिर सही साबित हुई है.
बर्फबारी के बाद शिमला पहुंचे पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला. पहाड़, पेड़ और सड़कें पूरी तरह बर्फ से ढक गईं, वहीं सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियों की छतों पर भी बर्फ जम गई. ठंड बढ़ने के बावजूद बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक सड़कों और पर्यटन स्थलों पर नजर आए.
#WATCH | Himachal Pradesh | Snowfall in Manali brings cheer to tourists pic.twitter.com/BWLZkoIAK0
— ANI (@ANI) January 23, 2026
मौसम विभाग की चेतावनी हुई सही साबित
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. 23 जनवरी को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई थी. विभाग के मुताबिक चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के मध्य और ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना जताई गई थी.
इसी दिन ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में भी तेज बारिश, ओलावृष्टि, गरज और बिजली गिरने की आशंका जाहिर की गई थी. वहीं शिमला और किन्नौर जिलों में भी गरज-चमक और तेज हवाएं चलने का अनुमान था.
एक दिन पहले भी जारी था येलो अलर्ट
इससे पहले 22 जनवरी को भी मौसम विभाग ने सिरमौर, सोलन और शिमला को छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों के लिए गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया था. लगातार बदलते मौसम के कारण राज्य के कई इलाकों में ठंड और बढ़ गई है.
तापमान में गिरावट, कुकुमसेरी रहा सबसे ठंडा
बर्फबारी और बारिश के बीच तापमान में भी तेज गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को लाहौल-स्पीति का कुकुमसेरी प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा तबों में न्यूनतम तापमान -6.7 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में -2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कुल्लू जिले के सेओबाग में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस और रेकॉन्ग पियो में 0.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इन आंकड़ों से साफ है कि पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
पर्यटन स्थलों पर भी ठंड का असर
प्रमुख पर्यटन स्थलों की बात करें तो मनाली सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद पालमपुर में 2 डिग्री सेल्सियस, कुफरी में 2.8 डिग्री सेल्सियस, शिमला में 4.4 डिग्री सेल्सियस और धर्मशाला में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR से हरियाणा तक तेज हवा के साथ बारिश, इन राज्यों में होगी बर्फबारी! तूफान की चेतावनी जारी