फ्रांस के बूढ़े 'बब्बर शेर' के सामने खाक होंगे दुनियाभर के फाइटर जेट, जानिए भारत क्यों हैं फैन

    फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल ने अपग्रेडेड मिराज 2000D RMV लड़ाकू विमान को औपचारिक रूप से अपनी सेवा में शामिल किया है.

    Fighter jets from all over the world France know why India is a fan
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    फ्रांस ने अपनी वायुसेना को और भी ज़्यादा ताकतवर बना दिया है. हाल ही में, फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल ने अपग्रेडेड मिराज 2000D RMV लड़ाकू विमान को औपचारिक रूप से अपनी सेवा में शामिल किया है. ये वही मिराज फाइटर जेट हैं, जिनका इस्तेमाल भारत ने 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक में किया था.

    इस खास मौके पर फ्रांस के नैन्सी-ओची एयरबेस पर एक बड़ा समारोह भी आयोजित किया गया. इस नए वर्ज़न को "RMV" यानी Renovation Mi-Vie (मिड-लाइफ अपग्रेड) नाम दिया गया है.

    क्या है मिराज 2000D RMV की खासियत?

    मिराज 2000D दो सीट वाला लड़ाकू विमान है, जिसे कम ऊंचाई पर घुसकर दुश्मन पर सटीक हमला करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह 1990 के दशक से ही फ्रांसीसी सेना का भरोसेमंद साथी रहा है. अब इसमें किए गए तकनीकी बदलाव इसे 2035 तक सेवा में बनाए रखने में मदद करेंगे.

    फ्रांस ने 2016 में इस अपग्रेड प्रोग्राम की शुरुआत की थी और विमान निर्माता डसॉल्ट एविएशन को 55 विमानों को अपग्रेड करने का काम सौंपा था. इस पूरे अपग्रेड पर लगभग 530 मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं.

    अब और ज़्यादा स्मार्ट और घातक हुआ मिराज

    अपग्रेड के बाद मिराज 2000D अब पहले से कहीं ज्यादा एडवांस हो गया है. इसमें अब एक नया डिजिटल कॉकपिट है, जिसमें पुराने एनालॉग गेज की जगह मल्टीफंक्शन डिस्प्ले आ गया है.

    इसमें Thales TALIOS टारगेटिंग पॉड लगाया गया है, जिससे यह किसी भी मौसम में हाई-क्वालिटी टारगेटिंग और लेज़र गाइडेंस कर सकता है. इसका मतलब यह है कि अब यह दुश्मन को और ज्यादा सटीकता से निशाना बना सकता है.

    हथियारों में भी हुआ बड़ा बदलाव

    इस नए वर्ज़न में अब पुरानी मैजिक II मिसाइलों की जगह ज्यादा ताकतवर और उन्नत MICA IR मिसाइल लगी है, जिससे इसकी आत्मरक्षा क्षमता बेहतर हो गई है.

    सबसे खास बात यह है कि अब इस विमान में एक 30mm गन पॉड (CC422) भी शामिल किया गया है, जो पहले के वर्ज़न में मौजूद नहीं था. इसके साथ ही यह जेट अब अमेरिकी GBU-48, GBU-50 बम और फ्रांसीसी AASM गाइडेड वेपन्स को भी इस्तेमाल कर सकता है.

    क्यों है यह अपग्रेड खास?

    आज जब दुनिया की वायु सेनाएं अत्याधुनिक फाइटर जेट्स जैसे F-35 या राफेल की ओर बढ़ रही हैं, ऐसे समय में फ्रांस ने अपने पुराने लेकिन भरोसेमंद मिराज 2000D को अपग्रेड करके एक मजबूत रणनीतिक कदम उठाया है. यह न सिर्फ टेक्नोलॉजी का कमाल है, बल्कि सैन्य संसाधनों के स्मार्ट इस्तेमाल की मिसाल भी है.

    ये भी पढ़ेंः F-47 और J-50 में कौन मारेगा बाजी? टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप-जिनपिंग के बीच शुरू हुई एक और जंग