टी-शर्ट और टोपी खरीदने के लिए मार! क्रिकेटरों की जर्सी के लिए लगे लाखों की बोली, जानें किसे मिला सबसे अधिक पैसा

    Red And Ruth Foundation: क्रिकेट के मैदान पर बल्ला सिर्फ रन नहीं बनाता, कभी-कभी वो उम्मीद भी जगाता है. इंग्लैंड दौरे पर कप्तान बने शुभमन गिल ने अपनी लाजवाब बल्लेबाज़ी और शांत नेतृत्व से तो सबका दिल जीता ही, लेकिन असली जीत तब हुई जब उनकी पहनी गई टी-शर्ट 5.41 लाख रुपये में नीलाम हुई, और उस पैसे से कैंसर पीड़ित परिवारों की मदद की जाएगी.

    Fight to buy T-shirts and caps Millions of rupees are bid for cricketers jerseys
    Image Source: ANI

    Red And Ruth Foundation: क्रिकेट के मैदान पर बल्ला सिर्फ रन नहीं बनाता, कभी-कभी वो उम्मीद भी जगाता है. इंग्लैंड दौरे पर कप्तान बने शुभमन गिल ने अपनी लाजवाब बल्लेबाज़ी और शांत नेतृत्व से तो सबका दिल जीता ही, लेकिन असली जीत तब हुई जब उनकी पहनी गई टी-शर्ट 5.41 लाख रुपये में नीलाम हुई, और उस पैसे से कैंसर पीड़ित परिवारों की मदद की जाएगी.

    रेड फॉर रुथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस चैरिटी नीलामी में भारत और इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों की टी-शर्ट्स, कैप्स और क्रिकेट उपकरणों को शामिल किया गया, लेकिन सबसे महंगी बोली शुभमन गिल की टी-शर्ट के लिए लगी, जो उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान पहनी थी.

     मैदान के बाहर इंसानियत की चमक

    गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में सबसे अधिक रन बनाए, और भारत को 2-2 की बराबरी दिलाई, जो विदेशी जमीन पर एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. लेकिन सीरीज खत्म होने के बाद गिल की एक और पारी शुरू हुई, वो थी समर्पण और संवेदनशीलता की.

    इन खिलाड़ियों की जर्सियों को भी मिली बड़ी बोली

    जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की टी-शर्ट्स को 4.84 लाख रुपये में खरीदा गया.

    केएल राहुल की जर्सी को 4.70 लाख रुपये में बोली लगी.

    इंग्लैंड की ओर से सबसे महंगी जर्सी जो रूट की रही, जिसकी बोली 4.47 लाख रुपये तक पहुंची.

    बेन स्टोक्स की जर्सी के लिए 4 लाख रुपये की बोली लगी.

    सिर्फ जर्सी नहीं, कैप्स भी बनीं उम्मीद की मिसाल

    जो रूट की साइन की हुई कैप सबसे महंगी 3.52 लाख रुपये में बिकी. ऋषभ पंत की कैप को 1.76 लाख रुपये में खरीदा गया, जो दर्शाता है कि दर्शकों के दिलों में उनकी कितनी जगह है.

     जब क्रिकेट ने जीवन को नया अर्थ दिया

    इस आयोजन की सबसे भावनात्मक बात यह थी कि यह नीलामी रेड फॉर रुथ फाउंडेशन के अंतर्गत हुई, जो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस द्वारा अपनी पत्नी रुथ की याद में शुरू किया गया था. रुथ की मौत कैंसर से हुई थी, और तब से यह फाउंडेशन कैंसर पीड़ित परिवारों को मानसिक, सामाजिक और वित्तीय मदद दे रहा है. पिछले 6 वर्षों में फाउंडेशन ने 3,500 से अधिक परिवारों को सपोर्ट किया है, और इस बार भारत और इंग्लैंड दोनों देशों के खिलाड़ी इस नेक काम का हिस्सा बने.

    यह भी पढ़ें- टेंशन में पाकिस्तान! हथियार बेचने में भारत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पांच सालों में लगभग 90% की छलांग