Barabanki Crime News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. देवा कोतवाली क्षेत्र के जमाल कमाल तकिया मोहल्ले में गुरुवार रात 16 वर्षीय सौतेली बेटी जोया की अपने ही पिता हफीजुल्लाह ने नाबालिग सगी बेटियों के सामने गला रेतकर हत्या कर दी.
घटना की भयावहता
पुलिस के अनुसार, रात लगभग 11:30 बजे आरोपी हफीजुल्लाह अपने मकान के ऊपरी मंज़िल से नीचे आया और जोया पर हमला कर दिया. आरोपी ने जोया के मुंह को दबाकर और चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इस पूरी घटना को उसकी सगी तीन बेटियाँ, उम्र 11 से 13 साल के बीच, निहायत ही भय और सन्नाटे के साथ देख रही थीं. बेटियों ने पुलिस को बताया कि पिता ने उन्हें धमकाया कि यदि उन्होंने कुछ कहा तो उनके साथ भी यही किया जाएगा. आरोपी ने अपनी बेटियों से कहा कि सुबह पुलिस और अन्य लोगों को यह बताना कि हत्या जोया के भाई इम्तियाज ने की है.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पत्नी जुबैदा ने देवा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. जोया के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पूछताछ में हफीजुल्लाह ने कबूल किया कि उसने अपनी सौतेली बेटी की शादी के खर्च से बचने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया.
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, हफीजुल्लाह हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ देवा, जहांगीराबाद और नगर कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गोकशी और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले शामिल हैं. वर्ष 2023 में पुलिस मुठभेड़ में उसे पैर में गोली लगी थी और 2024 के अंत में जेल से बाहर आया था.
ये भी पढ़ें: मां का खौफनाक कांड! प्यार के लिए महिला बन गई कातिल, 2 महीने की बेटी की गला घोंटकर कर दी हत्या