मां का खौफनाक कांड! प्यार के लिए महिला बन गई कातिल, 2 महीने की बेटी की गला घोंटकर कर दी हत्या

    Ayodhya Crime News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है. जहां प्रेम के नाम पर मासूम बच्ची की जिंदगी छीन ली गई. एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी दो महीने की मासूम बेटी की हत्या कर दी.

    Ayodhya mother kills child over illicit affair in shocking crime
    Image Source: Freepik

    Ayodhya Crime News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है. जहां प्रेम के नाम पर मासूम बच्ची की जिंदगी छीन ली गई. एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी दो महीने की मासूम बेटी की हत्या कर दी. यह घटना मवई थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव की है, जिसने दिवाली की खुशियों को मातम में बदल दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.

    प्रेम की जाल में फंसी मासूम

    पूजा नाम की महिला की शादी देशराज से हुई थी, जो मुंबई में मजदूरी करता था. अक्सर काम की तलाश में देशराज घर से दूर रहता था, जिससे दंपति के बीच विवाद होता रहा. इस बीच पूजा का गांव के सत्यनाम नाम के युवक से अवैध संबंध बन गया. इसी बीच पूजा ने अगस्त में एक बच्ची को जन्म दिया, जिसे बाद में उसने और उसके प्रेमी ने अपनी समस्याओं का कारण बताया.

    मासूम की बेरहमी से हत्या

    पूजा और उसके प्रेमी सत्यनाम ने बताया कि बच्ची उनके बीच की जटिलताओं को बढ़ा रही थी, जिसके चलते उन्होंने 19 अक्टूबर को मिलकर मासूम का गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को छुपाने के लिए उन्होंने परिवार को झूठ बताया, लेकिन जब परिजन को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला सच

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें साफ पता चला कि बच्ची की हत्या गला घोंटने से हुई है. इसके बाद पुलिस ने पूजा और सत्यनाम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. अंततः पूजा ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया कि यह मामला पारिवारिक विवाद और अवैध प्रेम संबंध का परिणाम है.

    दो दिन तक छिपी वारदात की सच्चाई

    परिजन पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट थे क्योंकि उन्होंने शिकायत के बाद भी दो दिन तक किसी कार्रवाई का सामना नहीं किया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू की. इस घटना ने पूरे लखनीपुर गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

    ये भी पढ़ें: क्या है हलाल सर्टिफिकेशन? जिसे लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने चेताया, आतंकवाद और धर्मांतरण का एंगल समझिए