बॉयफ्रेंड से शादी करने पर अड़ी थी बेटी, मां-बाप ने गला घोंटकर मार डाला, पिता बोला- दूसरी जाति का था लड़का

    यह घटना बड़ौत थाना क्षेत्र के लुहारी गांव की है, जहां शिवानी नाम की युवती की उसके माता-पिता ने गला घोंटकर हत्या कर दी. युवती का पड़ोस में रहने वाले अंकित नामक युवक से प्रेम संबंध था.

    baghpat honour killing Shivani murder case
    Image Source: Social Media

    Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर 'ऑनर किलिंग' जैसे घिनौने अपराध की याद दिला दी है. 22 वर्षीय युवती ने जब अपने प्रेमी से विवाह की इच्छा जताई, तो समाज और झूठी शान के नाम पर उसके ही माता-पिता ने उसकी सांसें छीन लीं.

    क्या है पूरा मामला?

    यह घटना बड़ौत थाना क्षेत्र के लुहारी गांव की है, जहां शिवानी नाम की युवती की उसके माता-पिता ने गला घोंटकर हत्या कर दी. युवती का पड़ोस में रहने वाले अंकित नामक युवक से प्रेम संबंध था. दोनों करीब 5 साल से एक-दूसरे को पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन लड़की के परिजन इस रिश्ते से नाखुश थे, खासकर इसलिए क्योंकि लड़का दूसरी जाति से ताल्लुक रखता था और घर भी पास ही था, जिससे समाज में बदनामी का डर था.

    शव को रात में जलाया, अस्थियां बहाईं

    मंगलवार रात परिजनों ने मिलकर शिवानी की हत्या कर दी. इसके बाद पिता और भाई ने शव को कंधे पर लादकर लगभग तीन किलोमीटर दूर यमुना किनारे ले जाकर जला दिया और राख व अस्थियों को नदी में बहा दिया. इस वीभत्स वारदात को पूरी तरह छिपाने की कोशिश की गई.

    प्रेमी को हुआ शक, ऐसे खुला राज

    बुधवार सुबह जब अंकित ने शिवानी का फोन बार-बार बंद पाया, तो उसे शक हुआ. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. बड़ौत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पूछताछ में परिजनों ने पहले टालने की कोशिश की, लेकिन फिर पुलिस की सख्ती में माता बबीता और पिता संजीव ने हत्या की बात कबूल कर ली.

    'बदनामी होती इसलिए मार डाला'

    शिवानी के पिता ने कबूल किया कि उनकी बेटी उनकी इज्जत खराब कर रही थी. उन्होंने कहा, "वो पड़ोस में शादी करना चाहती थी, वो भी दूसरी जाति में, समाज में मुंह नहीं दिखा सकते थे, इसलिए उसे खत्म कर दिया."

    4 पर हत्या का मामला दर्ज, 2 गिरफ्तार

    पुलिस ने मां बबीता, पिता संजीव, भाई रवि और फुफेरी बहन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. फिलहाल बबीता और संजीव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रवि और फुफेरी बहन फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

    ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड से मिली पत्नी तो पति ने बना दिया 'शूर्पणखा', दातों से काटकर अलग कर दी नाक; जानें कहा का है ये मामला