FASTag Annual Pass हुआ लॉन्च, ये रहा घर बैठे ऑनलाइन खरीदने का सबसे आसान तरीका, जानिए फुल प्रोसेस

    FASTag Annual Pass: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने उन यात्रियों के लिए जो अक्सर राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करते हैं, जून 2025 में एक नया और किफायती ट्रैवल सॉल्यूशन पेश किया था. इसे नाम दिया गया FASTag Annual Pass.

    FASTag Annual Pass Step-by-Step Online Purchase Guide
    Image Source: Social Media

    FASTag Annual Pass: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने उन यात्रियों के लिए जो अक्सर राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करते हैं, जून 2025 में एक नया और किफायती ट्रैवल सॉल्यूशन पेश किया था. इसे नाम दिया गया FASTag Annual Pass. इस पास की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब नॉन-कमर्शियल कार, जीप या वैन के मालिक बार-बार टोल पर रुकने की झंझट से बचकर सीधे नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे पर सफर कर सकेंगे. और यह सुविधा अब 15 अगस्त 2025 से लागू हो चुकी है.

    FASTag Annual Pass क्या है?

    FASTag Annual Pass एक ऐसा पास है जो आपको सालाना या 200 टोल क्रॉसिंग तक की सुविधा देता है. इसका मतलब यह है कि आप 3,000 रुपये में पूरे साल या 200 बार टोल पार कर सकते हैं. यदि आप साल से पहले ही 200 बार टोल पार कर लेते हैं, तो पास समाप्त हो जाएगा और नया पास खरीदना होगा. यह पास केवल NHAI और सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा नियंत्रित नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर वैध है.

    कौन कर सकता है उपयोग?

    इस पास का लाभ लेने के लिए आपका वाहन पहले से FASTag के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए. पास एक्टिव होने के लिए FASTag सही तरीके से वाहन की विंडशील्ड पर लगा होना चाहिए और वेलिड VRN (Vehicle Registration Number) से लिंक होना जरूरी है. ब्लैकलिस्टेड FASTag वाले वाहन इसके लिए योग्य नहीं होंगे.

    FASTag Annual Pass कैसे खरीदें?

    सबसे पहले अपने मोबाइल में Rajmarg Yatra ऐप डाउनलोड करें या NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करें. वाहन का VRN और FASTag ID दर्ज करें. अब Annual Pass विकल्प चुनें और भुगतान करें. भुगतान UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है. भुगतान और वेरिफिकेशन के बाद आपका Annual Pass आपके मौजूदा FASTag से जुड़ जाएगा और आप बिना किसी रुकावट के नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर कर सकते हैं.

    यात्रा अब होगी तेज और आसान

    FASTag Annual Pass के साथ यात्रियों का सफर आसान, तेज और आर्थिक रूप से किफायती बन जाएगा. अब बार-बार टोल पर रुककर समय और ऊर्जा खर्च करने की जरूरत नहीं. यह योजना उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो लंबे समय तक या अक्सर राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करते हैं. 

    ये भी पढ़ें: अकाउंट में नहीं आए PM Kisan की 20वीं किस्त के पैसे? ये हो सकती है न आने की वजह, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स