हरियाणा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को उसकी गर्लफ्रेंड ने करीब 6 लोगों से पिटवा दिया. जानकारी के अनुसार यह मामला हरियाणा के फरिदाबाज जिले का है. बताया गया कि शख्स की इतनी पिटाई की गई कि उसे उठने लायक नहीं छोड़ा है. पीड़ित शख्स अस्पताल के बिस्तर पर है. लेकिन आखिर लड़की ने पिटाई क्यों करवाई? आइए जानते हैं.
11 साल की बेटी की मां से हुआ प्यार
हरियाणा की यह कहानी शादीशुदा लोगों की है. महिला की 11 साल की एक बेटी है. फिलहाल अपने पति के साथ तलाक का केस चल रहा है. पीड़ित भी शादीशुदा है और उसके बच्चे है. इस पिटाई की जानकारी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई. वहीं युवक से जब पिटाई का कारण पूछा गया तो उसने कहा केवल इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने शादी से इनकार कर दिया था. पिटाई का यह मामला 29 मार्च का है. जब गुंजन ने अपने भाईयों को बुलवाया और गुलशन की पिटाई करवा दी.
कैसे हुई गुंजन से मुलाकात?
साल 2019 में गुंजन गुलशन की दुकान पर पहुंची थी. दुकान पर पहुंचकर गुंजन ने CSC सेंटर को लेकर बातचीत की और कहा कि यदि सीएसी से संबंधित कोई जानकारी चाहिए हो तो वह उसकी मदद करेगी. इसके बाद से ही दोनों में बातचीत होती रही. गुलशन भी गुंजन के साथ ही सीएसी सेंटर में काम करने लगा. उसके कुछ समय बाद से ही गुंजन कहीं ना कहीं शहर के बाहर उसके साथ घूमने के लिए जाती थी. उसने बताया कि कुछ समय बाद उनकी प्रोफेशनल लाइफ अब दोस्ती में बदल गई थी ओर सब सही चल रहा था.
अचानक डालने लगी शादी का दबाव
गुलशन का कहना है कि सब कुछ सही चल रहा था. लेकिन पिछले एक साल से गुंजन उसपर शादी का दबाव बना रही है. पीड़ित का आरोप है कि गुंजन ने उससे गुंजन ने साढ़े 21 लख रुपए मकान खरीदने के नाम पर लिए थे जिसे वापिस नही किया. इसके अलावा गुलशन ने आगे बताया 1 साल पहले ही गुंजन को अर्जेंट रुपयों की जरूरत थी जिसके लिए उसने उसे मदद मांगी तो इंसानियत के तौर पर उसने अपने गहने गिरवी रखवाकर गुंजन को पैसे दिए थे और यह पैसे उधार के लिए दिए थे, जो गुंजन ने अब तक उसको वापस नहीं किये.
पीड़ित का कहना है कि उसके पास आज भी गहनों की स्लिप है. जिसके एवज में उसने लोन की रकम ली थी. इस लोन की किश्ते गुलशन आज तक भर रहा है. गुलशन ने साफ-साफ गुंजन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसके द्वारा गुंजन की आर्थिक मदद के तौर पर दिए गए पैसे रुपए वापस नहीं लौटाना चाहती थी यही कारण है कि वह उस पर शादी का दबाव देने लगी और इनकार करने पर उसने करीब 8 से 10 लोगों से उसको पिटवा दिया.
शरीर में कई जगह आए फ्रैक्चर
क्योंकि महिला ने अचानक पिटवा दिया. इस कारण उसके शरीर में कई फ्रैक्चर आए हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अब तक गुंजन और गुलशन को पीटने वाले लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. गुलशन का कहना है कि यह पहली बार नहीं जब गुंजन ने ऐसा कुछ किया हो इससे पहले भी किसी पर किडनैपिंग का झूठा केस बनवाकर उसे फंसाया था. उसने कहा कि वो व्यक्ति गुंजन के खिलाफ सबूत नहीं जुटा पाया था. लेकिन उसके पास सबूत हैं. अब वह न्याय चाहते हैं वहीं उसने गुंजन व गुंजन के परिवार को से खुद को व अपने परिवार को खतरा बताया है उसने कहा कि वह काफी प्रभावशाली लोगों को जानते हैं जिसके चलते उसको व उसके परिवार को खतरा है.