चारपाई पर सो रहा था शख्स, अचानक टूटकर गिर गया पंखा, चारों तरफ फैल गया करंट, दर्दनाक मौत

    उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दर्दनाक हादसे ने खुशहाल परिवार की हंसी-खुशी को मातम में बदल दिया. कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव में शुक्रवार रात एक युवक की चलती पंखे से करंट लगने के कारण मौत हो गई.

    fan fell on the youth and he died Kaushambi News
    Photo: Internet

    Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दर्दनाक हादसे ने खुशहाल परिवार की हंसी-खुशी को मातम में बदल दिया. कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव में शुक्रवार रात एक युवक की चलती पंखे से करंट लगने के कारण मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब युवक अपने घर की छत पर चारपाई पर सो रहा था. अचानक पंखा उसके ऊपर गिर पड़ा और टूटे तार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही हालत बिगड़ गई.

    मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी खेमवती और दो मासूम बच्चों के साथ रहता था. घटना की रात राहुल अपने परिवार संग छत पर सो रहा था. रात में बिजली गुल होने के बाद जैसे ही दोबारा सप्लाई आई, छत पर लगा फर्राटा पंखा अचानक डिसबैलेंस होकर राहुल पर गिर गया. पंखे का तार टूटकर सीधे उसके शरीर से चिपक गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया.

    पत्नी की चीख से जागे पड़ोसी

    राहुल की पत्नी खेमवती ने जब यह मंजर देखा तो उसकी चीख निकल गई. पड़ोसी भी शोर सुनकर भागे-भागे आए और राहुल को पंखे के तार से अलग किया. फिर तत्काल एंबुलेंस बुलाई गई और राहुल को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशें नाकाम रहीं. इलाज के दौरान ही राहुल की मौत हो गई.

    पुलिस जांच में जुटी, गांव में मातम

    सूचना मिलते ही कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है कि पंखा गिरने की वजह क्या थी और क्या कहीं लापरवाही तो नहीं हुई. वहीं दूसरी ओर राहुल के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में मातम का माहौल है, हर आंख नम है.

    दो मासूमों से छिना पिता का साया

    राहुल की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी. उसके दो छोटे बच्चे हैं—एक की उम्र महज छह महीने और दूसरे की दो साल. अब इन मासूमों के सिर से पिता का साया उठ चुका है. इस हादसे ने एक परिवार की खुशियों को छीन लिया और सबके लिए एक बड़ा सबक भी छोड़ गया कि बिजली उपकरणों के साथ लापरवाही जानलेवा हो सकती है.

    ये भी पढ़ें: पिटाई का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर कर दिया वायरल.. फिर बदले की आग में युवक ने बना डाला खौफनाक प्लान