पिटाई का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर कर दिया वायरल.. फिर बदले की आग में युवक ने बना डाला खौफनाक प्लान

    उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया की ताकत और उसके खतरनाक परिणामों की एक बार फिर झलक दिखा दी है. मझोला थाना क्षेत्र के शांतिनगर में 22 वर्षीय युवक अमन शुक्ला की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

    Moradabad Murder to take revenge of insult 2 accused arrested
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया की ताकत और उसके खतरनाक परिणामों की एक बार फिर झलक दिखा दी है. मझोला थाना क्षेत्र के शांतिनगर में 22 वर्षीय युवक अमन शुक्ला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है.

    वायरल वीडियो से उपजा बदले का जहर

    पुलिस के मुताबिक, हत्या की जड़ें एक पुराने विवाद में हैं. मुख्य आरोपी चेतन गुप्ता ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले अमन शुक्ला के साथ उसका झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान अमन ने चेतन की पिटाई की और उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. यह वीडियो वायरल हो गया और चेतन को समाज में काफी बेइज्जती झेलनी पड़ी. इसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने अमन की हत्या की योजना रची.

    पहले पिलाई शराब, फिर की निर्मम हत्या

    पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 10 जून को चेतन ने अमन को बहाने से बुलाया और उसे अपने तीन साथियों के साथ शराब पिलाई. शराब के नशे में धुत अमन को चारों ने 11 जून की रात गोली मार दी. हत्या में शामिल चार आरोपियों में से चेतन गुप्ता और विवेक शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि पंकज गुप्ता और अनुज ठाकुर अब भी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा.

    हत्या में इस्तेमाल तमंचा बरामद

    मुरादाबाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को व्यक्तिगत रंजिश और सोशल मीडिया पर अपमान का बदला लेने के लिए अंजाम दिया गया. चेतन न केवल बदला लेना चाहता था, बल्कि इलाके में अपनी दहशत और वर्चस्व भी कायम करना चाहता था.

    ये भी पढ़ें: बाबू चलो भाग चलें.. प्रेमी के साथ फुर्र हो गई 5 बच्चों की मां, बेटी ने रोका तो फेंका खौलता पानी