घर में अकेली थी प्रेमिका, फोन कर प्रेमी को बुलाया.. घरवालों ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर भरी पंचायत में हुआ ये काम

    Moradabad News: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे गांवों में एक प्रेम कहानी ने तब हड़कंप मचा दिया जब एक युवक रात के समय अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. मामला उस समय गरमा गया जब दोनों को परिजनों ने एक साथ कमरे में पकड़ लिया.

    Family members caught the lovers Marriage happened in Panchayat
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Moradabad News: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे गांवों में एक प्रेम कहानी ने तब हड़कंप मचा दिया जब एक युवक रात के समय अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. मामला उस समय गरमा गया जब दोनों को परिजनों ने एक साथ कमरे में पकड़ लिया. हालात को देखते हुए ग्रामीणों ने सामाजिक समाधान खोजते हुए अगली ही सुबह प्रेमी युगल की शादी करा दी.

    फोन कर प्रेमी को बुलाया

    घटना मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांवड़ी गांव की है. यहां की एक युवती का पिछले एक वर्ष से उत्तराखंड के उधमसिंह नगर स्थित जसपुर थाना क्षेत्र के बढ़ियोवाला गांव निवासी युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. गुरुवार की रात युवती के परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे. मौका पाकर युवती ने अपने प्रेमी को फोन कर मिलने के लिए बुला लिया.

    घरवालों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

    रात के समय दोनों एक कमरे में बातें कर रहे थे कि तभी घर लौटे परिवार के अन्य सदस्यों को कुछ संदेह हुआ. उन्होंने कमरे की तलाशी ली और प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. गुस्साए परिजनों ने युवक की मौके पर ही पिटाई कर दी और युवती के माता-पिता को सूचना दी. वे भी रात में ही घर लौटे और युवक को दोबारा पीटा गया.

    पंचायत में करा दी शादी

    स्थिति को गंभीरता से लेते हुए गांव के प्रधान और कुछ बुजुर्गों ने बीच-बचाव किया और सलाह दी कि यदि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और बालिग हैं, तो विवाद की जगह उन्हें विवाह के बंधन में बांध देना ही उचित होगा. शुक्रवार सुबह युवक के परिजन गांव पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच पंचायत बैठाई गई. आपसी सहमति बनने के बाद समाज की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी संपन्न कर दी गई.

    ये भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर में बंदर की करतूत से मचा हड़कंप, 20 लाख के गहने लेकर भागा!