वृंदावन के विश्वप्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हाल ही में एक ऐसी घटना घटी, जिसने श्रद्धालुओं को चौंका दिया. यहां दर्शन को पहुंचे एक परिवार के साथ ऐसी घटना हुई, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. एक बंदर 20 लाख रुपये के गहनों से भरा पर्स छीनकर भाग गया.
पारिवारिक समारोह के लिए लाए थे कीमती गहने
अलीगढ़ निवासी अभिषेक अग्रवाल अपने परिवार संग मंदिर पहुंचे थे. अभिषेक के अनुसार, वह एक पारिवारिक समारोह के लिए सोने की चेन, कंगन, झुमके और अन्य गहने लेकर आए थे. ये सभी गहने एक पर्स में रखे गए थे. मंदिर परिसर में जैसे ही उन्होंने दर्शन किए, एक बंदर झपट्टा मारकर उनका पर्स छीनकर भाग गया.
मंदिर में मचा अफरा-तफरी, दो घंटे तक चली तलाश
घटना के तुरंत बाद मंदिर में अफरा-तफरी मच गई. अभिषेक ने घबराकर स्थानीय पुलिस और मंदिर प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद मंदिर के आसपास के लोग और पुलिसकर्मी करीब दो घंटे तक बंदर और पर्स की तलाश में जुटे रहे. अंततः मंदिर परिसर के पीछे स्थित एक झाड़ी से पर्स बरामद कर लिया गया.
गहने सुरक्षित, पीड़ित परिवार ने ली राहत की सांस
सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि पर्स में रखे सभी गहने सुरक्षित मिले. पुलिस ने पर्स अभिषेक को सौंप दिया, जिसके बाद परिवार ने चैन की सांस ली. हालांकि इस घटना ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बंदरों का आतंक बना आम समस्या
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने इस घटना के बाद बंदरों के बढ़ते आतंक को लेकर चिंता जताई है. लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर में बंदरों द्वारा मोबाइल फोन, चश्मा, पानी की बोतल और प्रसाद छीनना अब आम बात हो गई है.
प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग
श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों ने मंदिर प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और बंदरों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है. वहीं पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर परिसर में कीमती सामान सतर्कता से रखें और बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें.
यह भी पढ़ें: गजब की चालबाज़ी! PM आवास योजना में मिला था घर, शख्स ने बना दिया लग्जरी होटल, पुलिस की रेड में खुल गई पोल पट्टी