अमृतसर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में शहीद भगत सिंह नगर (पूर्व में नवांशहर) के एक जंगल से संभावित आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.
राज्य की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने अमृतसर यूनिट के साथ मिलकर तिब्बा नंगल-कुलार रोड के पास एक सुनसान इलाके में तलाशी अभियान चलाया, जहां से 2 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG), 2 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), 5 हैंड ग्रेनेड और एक वायरलेस सेट बरामद हुआ.