Delhi Bomb Blast : Delhi Blast मामले में आया सबसे बड़ा अपडेट, आतंकी Danish के फोन से मिले सबूत

    Evidence found from terrorist Danish phone in Delhi Blast case

    दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी दानिश के मोबाइल फोन से कई अहम सुराग मिले हैं. फोरेंसिक टीम ने उसके फोन से डिलीट की गई हिस्ट्री, तस्वीरें, वीडियो और ऐप डेटा को रिट्रीव किया, जिसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि दानिश लंबे समय से ड्रोन तकनीक, हथियारों और विस्फोटक तंत्र से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय था.