दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी दानिश के मोबाइल फोन से कई अहम सुराग मिले हैं. फोरेंसिक टीम ने उसके फोन से डिलीट की गई हिस्ट्री, तस्वीरें, वीडियो और ऐप डेटा को रिट्रीव किया, जिसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि दानिश लंबे समय से ड्रोन तकनीक, हथियारों और विस्फोटक तंत्र से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय था.