अमेरिका में वीज़ा कैंसिलेशन में हर दूसरा केस भारतीय छात्र का, OPT पर पढ़ रहे स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा प्रभावित

    अमेरिका में पढ़ाई का सपना अब पहले जितना आसान नहीं रहा. एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, जिन अंतरराष्ट्रीय छात्रों के वीजा हाल ही में अमेरिका में रद्द किए गए हैं, उनमें लगभग 50% छात्र भारत से हैं. यह आंकड़ा न केवल चौंकाने वाला है.

    अमेरिका में वीज़ा कैंसिलेशन में हर दूसरा केस भारतीय छात्र का, OPT पर पढ़ रहे स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा प्रभावित
    Image Source: Freepik

    अमेरिका में पढ़ाई का सपना अब पहले जितना आसान नहीं रहा. एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, जिन अंतरराष्ट्रीय छात्रों के वीजा हाल ही में अमेरिका में रद्द किए गए हैं, उनमें लगभग 50% छात्र भारत से हैं. यह आंकड़ा न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि अमेरिका में पढ़ाई की सोच रहे छात्रों के लिए एक वॉर्निंग साइन भी है. यह जानकारी अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (AILA) की ओर से दी गई है, जिसने 327 मामलों की समीक्षा के बाद यह निष्कर्ष निकाला.

    किन छात्रों पर गिर रही गाज?

    AILA की रिपोर्ट के अनुसार:

    वीजा रद्द मामलों में से 50% छात्र भारत से हैं 14% छात्र चीन से, और बाकी में दक्षिण कोरिया, नेपाल, बांग्लादेश जैसे देश शामिल हैं. इनमें आधा हिस्सा OPT (Optional Practical Training) पर काम कर रहे छात्रों का है. OPT वह सुविधा है जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय छात्र डिग्री पूरी करने के बाद 12-24 महीने तक अमेरिका में नौकरी कर सकते हैं, खासकर विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) क्षेत्रों में.

    क्यों बढ़ रही है चिंता?

    AILA की रिपोर्ट इस ओर इशारा करती है कि वीजा कैंसिलेशन का तरीका अब मनमाना होता जा रहा है. वीज़ा कैंसल करने के पीछे कई बार कोई स्पष्ट वजह नहीं दी जाती, जिससे छात्रों और उनके परिजनों में तनाव बढ़ रहा है. वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि यदि कोई छात्र नियमों का उल्लंघन करता है — चाहे वह कानूनी हो या प्रशासनिक — उसे कड़ी सज़ा दी जाएगी, जिसमें वीजा कैंसिल और देश से निर्वासन भी शामिल हैं.

    2023-24 में सबसे ज़्यादा भारतीय छात्र

    'ओपन डोर्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अमेरिका में 3.31 लाख भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए पहुंचे, जो कुल अंतरराष्ट्रीय छात्रों का 29% हिस्सा है. उनके बाद चीन से 2.77 लाख छात्र अमेरिका आए. इसका मतलब यह है कि वीजा कैंसल के हर दूसरा केस भारतीय छात्र से जुड़ा हुआ है, जो कि एक बहुत बड़ा अलार्म है.

    फालस्तीन प्रदर्शन, मामूली उल्लंघन भी बन रहा वजह

    रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वीज़ा रद्द होने के मामलों में सिर्फ गंभीर अपराध ही नहीं, बल्कि फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनों में भाग लेना, छोटी कानूनी गलतियाँ और फॉर्म में मामूली गड़बड़ियाँ भी वजह बन रही हैं. इससे भारतीय छात्रों के सामने अब देश से निर्वासन का खतरा और भी बढ़ गया है.

    क्या करें छात्र?

    • सभी दस्तावेजों को सही और अपडेट रखें
    • OPT व STEM OPT के नियमों को ठीक से समझें और फॉलो करें
    • कानूनी सहायता लें अगर वीज़ा या काम से संबंधित कोई दिक्कत आए
    • सोशल या राजनीतिक एक्टिविज़्म से बचें, खासकर ऐसे मुद्दों पर जो विदेश नीति से जुड़े हों