Weird News: आजकल पानी की कीमत केवल उसके जीवनदान देने वाले गुणों से नहीं, बल्कि उसके नाम और मार्केटिंग से भी तय होती है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है जब कैलिफोर्निया के एक हाई-एंड सुपरमार्केट ‘एरेव्हॉन मार्केट’ से एक शख्स ने पानी और बर्फ खरीदी, जिसकी कीमत सुनकर न केवल वह हैरान रह गया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो गई. क्या आपने कभी सोचा है कि पानी, जो जीवन का आधार है, उसे खरीदने में हजारों रुपये खर्च हो सकते हैं? आइए जानते हैं इस अनोखी कहानी के बारे में.
पानी की बढ़ती क़ीमतें और असलियत
दुनिया के कई हिस्सों में पीने के पानी का संकट गहराता जा रहा है. कहीं पानी की कमी है तो कहीं उपलब्ध पानी असुरक्षित है. ऐसे में महंगे मिनरल वाटर और स्पेशल वाटर की डिमांड बढ़ती जा रही है. लेकिन क्या सच में पानी की कीमत इतनी ज्यादा हो सकती है कि उसे खरीदने वाले हैरान रह जाएं? कैलिफोर्निया के एरेव्हॉन मार्केट की कहानी कुछ ऐसी ही है, जहां एक फूड क्रिटिक कार्मी सेलिटो ने पानी और बर्फ की खरीददारी की, जो कुल मिलाकर करीब 7 हजार रुपये की पड़ी.
इस पानी में क्या था खास?
कार्मी ने बताया कि उन्होंने 60 पाउंड यानी लगभग 27 किलो का पानी और बर्फ खरीदी. बर्फ के टुकड़े बड़े-बड़े, बेसबॉल जितने, और पानी का वजन लगभग 25 पाउंड था. उनकी रिपोर्ट के अनुसार, बर्फ की कीमत करीब 4 हजार रुपये आई जबकि पानी के लिए लगभग 3 हजार रुपये खर्च हुए. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि यह पानी किसी खास मिनरल वाटर का नहीं, बल्कि साधारण पानी जैसा था.
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन
कार्मी ने अपने इस अनुभव को टिकटॉक पर शेयर किया, जहां करीब 10 लाख फॉलोअर्स ने इसे देखा. लोगों ने इस महंगे पानी और बर्फ की कीमत पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने इसे फिजूलखर्ची बताया, तो कई लोग इस बात पर आश्चर्य जताने लगे कि पानी की कीमत कैसे इतनी ज्यादा हो सकती है. वहीं कुछ लोगों ने इसे ब्रांडिंग का कमाल करार दिया.
एरेव्हॉन मार्केट: लक्जरी का पर्याय
एरेव्हॉन मार्केट कैलिफोर्निया का एक मशहूर लग्जरी सुपरमार्केट है, जहां खासतौर पर सेलिब्रिटीज और अमीर ग्राहक महंगे और अनोखे खाद्य पदार्थ खरीदते हैं. यह जगह ब्रिटेन के ‘मार्क्स एंड स्पेंसर’ या ‘वेटरोज़’ जैसी लग्जरी किराने की दुकान की तरह जानी जाती है. यहां मिलने वाला हर सामान खास होता है, जिसकी कीमत भी उसी के अनुसार होती है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ होटल्स ही नहीं घर भी रेंट पर देगा OYO, जानें क्या है कंपनी का नया प्लान?