EPFO Online Transaction: जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों को अपने पीएफ खाते से पैसा निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा. श्रम मंत्रालय एक नई प्रणाली पर कार्य कर रहा है, जिसके तहत EPF खाताधारक यूपीआई, एटीएम डेबिट कार्ड और अन्य डिजिटल माध्यमों से सीधे पैसे निकाल सकेंगे. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए खाताधारकों को अपने बैंक खाते को EPF से लिंक करना जरूरी होगा.
डिजिटल निकासी प्रणाली: बदलाव की दिशा में बड़ा कदम
यह प्रस्तावित प्रणाली कर्मचारियों को उनके पीएफ फंड तक और भी सरल और त्वरित पहुंच प्रदान करेगी. योजना के अनुसार, पीएफ का एक निश्चित भाग रिजर्व रखा जाएगा, जबकि शेष रकम को डिजिटल माध्यमों से निकाला जा सकेगा. हालांकि इस प्रणाली को लागू करने के लिए कुछ तकनीकी चुनौतियां सामने आ रही हैं, जिन पर काम जारी है.
ऑटोमेटेड निकासी प्रक्रिया में बड़ा विस्तार
वर्तमान में, EPFO में अधिकांश निकासी दावे मैनुअल प्रक्रियाओं के जरिए किए जाते हैं, जिससे प्रक्रिया में समय लगता है. हाल के एक महत्वपूर्ण बदलाव में, EPFO ने अपने ऑटोमेटेड क्लेम सेटलमेंट की सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है. यानी अब मेडिकल, शादी, शिक्षा या घर खरीदने जैसी जरूरतों के लिए तीन दिनों के भीतर पीएफ की बड़ी रकम आसानी से प्राप्त की जा सकेगी वह भी बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के.
पहले की प्रक्रिया में देरी होती थी
पहले यदि EPF सदस्य को 1 लाख रुपये से अधिक की राशि निकालनी होती थी, तो उसे मैनुअल सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था. इसके तहत EPFO कार्यालय जाना, दस्तावेज़ जमा करना और स्वीकृति के लिए लंबा इंतजार करना शामिल था. इस पूरी प्रक्रिया में कई दिन या सप्ताह तक लग जाते थे, जो आपात स्थितियों में मुश्किलें पैदा करता था.
अब आसान होगा पैसा निकालना
नई ऑटो-सेटलमेंट सीमा से अब लाखों कर्मचारियों को राहत मिलेगी. जरूरत पड़ने पर वे तीन कार्यदिवसों के भीतर अपने PF खाते से 5 लाख रुपये तक की रकम निकाल सकेंगे. इस कदम से न केवल प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, बल्कि कर्मचारियों को त्वरित सहायता भी सुनिश्चित हो सकेगी.
यह भी पढ़ें: 'जो आतंक पालते हैं, उन्हें अब नहीं बख्शा जाएगा...' SCO में बोले अजीत डोभाल, पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची!