Bigg Boss 19 में एंटरटेनमेंट का नया डोज़, वाइल्ड कार्ड एंट्री की तैयारी शुरू, शहनाज़ गिल से है खास कनेक्शन

    Bigg Boss 19: अगर आप सोच रहे थे कि बिग बॉस 19 का ड्रामा अब अपने पीक पर है, तो ज़रा ठहरिए... खेल में अब आने वाला है वो चेहरा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर पहले ही खलबली मच चुकी थी, शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बदेशा की आखिरकार वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है.

    entertainment in Bigg Boss 19 preparations for wild card entry begin Shehnaaz Gill
    Image Source: Social Media

    Bigg Boss 19: अगर आप सोच रहे थे कि बिग बॉस 19 का ड्रामा अब अपने पीक पर है, तो ज़रा ठहरिए... खेल में अब आने वाला है वो चेहरा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर पहले ही खलबली मच चुकी थी, शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बदेशा की आखिरकार वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है.

    हाँ, वही शहबाज़ जो अपने बिंदास अंदाज़, चुलबुले स्वभाव और 'बातों में कर दे वार' वाले एटीट्यूड के लिए जाने जाते हैं.

    अब घर के अंदर बवाल मचाने को तैयार!

    शो के प्रीमियर एपिसोड में शहबाज़ को वोटिंग के दौरान मृदुल तिवारी से हार का सामना करना पड़ा था, और वो शो में एंट्री तक नहीं ले सके थे. उस वक्त फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी भी जताई थी. बाद में अफवाहें उड़ने लगीं कि शहबाज़ “सीक्रेट रूम” में हैं. हालांकि उन्होंने खुद सामने आकर इन बातों का खंडन किया.

    अब, BiggBossIndiaTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज़ की धमाकेदार वापसी हो चुकी है, और फैंस को उनकी एंट्री वीकेंड का वार एपिसोड में देखने को मिलेगी.

    पुराना चेहरा, नए तेवर

    बता दें, ये बिग बॉस का पहला सीज़न नहीं है जिसमें शहबाज़ नजर आएंगे. बिग बॉस 13 में वो अपनी बहन शहनाज़ गिल को सपोर्ट करने पहुंचे थे और उनके साथ कुछ समय घर में भी बिताया था. उस दौरान उन्होंने जिस तरह से घरवालों और ऑडियंस का दिल जीता था, उसने उन्हें शो का अनऑफिशियल फेवरेट बना दिया था.

    अब चुनौती है 'पूरा गेम खेलने' की!

    इस बार शहबाज़ सिर्फ एक सपोर्टर या फैमिली विज़िटर नहीं हैं, बल्कि फुल-टाइम कंटेस्टेंट के तौर पर मैदान में उतर रहे हैं. यह उनके लिए एक मौका है खुद को एक मजबूत प्लेयर, स्ट्रैटेजिस्ट और एंटरटेनर के तौर पर साबित करने का. क्या वह गेम की राजनीति समझ पाएंगे? क्या उन्हें जनता का उतना ही प्यार मिलेगा जितना शहनाज़ को मिला था? ये सब अब कुछ ही एपिसोड्स में साफ़ हो जाएगा.

    अब तक घर में कौन-कौन है?

    इस समय घर के अंदर 16 कंटेस्टेंट्स रह रहे हैं, जिनमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अवेज दरबार, प्रणित मोरे, नगमा मिराजकर, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, कुणिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, फरहाना भट्ट और नतालिया जानोसजेक शामिल हैं. शहबाज़ की एंट्री से इन सबके गेम पर क्या असर पड़ेगा, ये देखना दिलचस्प होगा.

    शो का नया हुकुम का इक्का?

    कई फैंस पहले ही अनुमान लगा चुके हैं कि शहबाज़ शो में “हुकुम का इक्का” साबित हो सकते हैं. उनके पास दर्शकों से जुड़ने की काबिलियत है, कैमरे पर खुद को कैरी करने की समझ है और उन्हें ड्रामा, ह्यूमर और इमोशन का परफेक्ट बैलेंस भी आता है. अब देखना ये है कि क्या वो इस बार बिग बॉस का ताज अपने नाम कर पाएंगे या फिर कहानी फिर वहीं अधूरी रह जाएगी.

    यह भी पढ़ें- ट्रंप की तारीफ पर पीएम मोदी का जवाब, विदेश मंत्री जयशंकर ने भी दी प्रतिक्रिया; जानें क्या कहा