अब बिहार में लीजिए गोवा वाले मजे, गर्मी में मिलेगी भरपूर ठंडक, एंट्री के लिए नहीं लगेंगे पैसे

    Muzaffarpur Kharauna Nahar: गर्मियों की तपिश से अगर आप परेशान हैं और किसी सुकून भरी जगह की तलाश में हैं, तो आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित खरौना नहर इस समय लोगों के लिए ठंडक और चैन की सबसे बड़ी जगह बन चुकी है.

    enjoy Goa in bihar Muzaffarpur picnic spot kharauna nahar
    Image Source: Social Media

    Muzaffarpur Kharauna Nahar: गर्मियों की तपिश से अगर आप परेशान हैं और किसी सुकून भरी जगह की तलाश में हैं, तो आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित खरौना नहर इस समय लोगों के लिए ठंडक और चैन की सबसे बड़ी जगह बन चुकी है. पताही एयरपोर्ट के ठीक सामने स्थित यह नहर आजकल दूर-दराज के लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो चुका है.

    बिल्कुल फ्री में वॉटर पार्क जैसा मजा

    स्थानीय लोग तो इसे ‘देसी वॉटर पार्क’ भी कहने लगे हैं. कारण? यहां न कोई टिकट, न कोई भीड़-भाड़ का झंझट, और न ही महंगे खर्चे. बस आइए, उतरिए और नहाइए — बिलकुल खुली हवा में, प्राकृतिक पानी में. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, हर कोई दिनभर यहां मौजूद रहता है और भीषण गर्मी से राहत पाता है.

    हरियाली, कलकल बहता पानी और पिकनिक का मजा

    खरौना नहर अब सिर्फ एक नहर नहीं रही, बल्कि यह पिकनिक स्पॉट और फैमिली आउटिंग की जगह बन गई है. पानी की कलकल आवाज, चारों ओर हरियाली और आसमान में उड़ती चिड़ियों की चहचहाहट यह सब मिलकर एक ऐसा नज़ारा पेश करता है, जो किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लगता.

    सोशल मीडिया पर छा गया है नहर का स्वर्ग

    यह नहर अब सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन चुकी है. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यहां की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं. युवाओं की मानें तो अब ये जगह सेल्फी लवर्स और वीडियोग्राफर्स की पसंदीदा जगह बन चुकी है.

    हालांकि, लगातार बढ़ती भीड़ के चलते पानी की स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. यहां अभी तक कोई खास सफाई या सुरक्षा प्रबंधन नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस पर ध्यान देगा, ताकि यह खूबसूरत जगह और भी सुरक्षित और आकर्षक बन सके.

    ये भी पढ़ें: बिहार को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, 52 परियोजनाओं के लिए दिए 33 हजार 464 करोड़ रुपये