Kulgam encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में आतंक के खिलाफ सेना की बड़ी कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी है. रविवार को मुठभेड़ के तीसरे दिन एक और आतंकवादी मारा गया, जिससे अब तक कुल तीन आतंकियों को ढेर किया जा चुका है. इससे पहले शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था, जिनमें से एक की पहचान पुलवामा निवासी हारिस नजीर के रूप में हुई है.