'जन्नत ने राव साहब का सिस्टम हैक कर लिया', क्या एक दूसरे को डेट कर रहे एल्विश और जन्नत जुबैर?

एल्विश भाई के आगे कोई कुछ बोल सकता है क्या? ये ट्रेंड था जब यूट्यूबर का नाम खूब सुर्खियों में आया था. इन दिनों एल्विश कई शो में नजर आ रहे हैं. उनमें से एक लॉफ्टर शेफ शो है. जिसमें वो अपनी कुकिंग के लिए खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं.

Elvish Yadav and jannat zubair dating rumors spread on social media after tere dil mein teaser launched
Image Source: Social Media

एल्विश भाई के आगे कोई कुछ बोल सकता है क्या? ये ट्रेंड था जब यूट्यूबर का नाम खूब सुर्खियों में आया था. इन दिनों एल्विश कई शो में नजर आ रहे हैं. उनमें से एक लॉफ्टर शेफ शो है. जिसमें वो अपनी कुकिंग के लिए खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं. एक बार फिर एल्विश यादव खूब सुर्खियों में है. कहा जा रहा है कि वो शादी करने वाले हैं. किसके साथ? हालांकि खुद उनकी ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया लेकिन कुछ रूमर्स हैं, जिसमें जन्नत का नाम सामने आ रहा है. 

हालांकि ये पहली बार नहीं जब यूट्यूबर का नाम किसी लड़की के साथ जुड़ा हो. इससे पहले भी  जन्नत की खास दोस्त रीम शेख के साथ शादी की कई अफवाहें उड़ीं थी. जिनपर विराम लगा दिया गया था. लेकिन अब खुद जन्नत का नान सामने आया है, आइए जानते हैं कि कैसे और कहां से दोनों के नाम की अफवाहें फैल रही हैं. 

क्यों जोड़ा जा रहा जन्नत के साथ नाम 

लॉफ्टर शेफ में जन्नत और एल्विश दोनों एकसाथ काम करते हैं. लेकिन इसके अलावा भी दोनों के पास एक अलग प्रोजेक्ट है जिसपर साथ काम कर रहे हैं. इसी प्रोजेक्ट के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ रही है. लोगों ने दोनों के नाम को जोड़ते हुए शादी के कयास लगाना शुरू कर दिए हैं. कई लोगों का कहना है कि दोनों रिलेशनशिप में है. दरअसल दोनों ने एक नए सॉन्ग प्रोजेक्ट 'तेरे दिल' में साथ में काम किया. इसके बाद से ही दोनों के नजदीकियों की चर्चा हो रही है. लोगों ने पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया है. 

टीजर हुआ रिलीज 

दरअसल हाल ही में एल्विश और जन्नत के इस सॉन्ग का टीजर रिलीज किया गया है. गाना दोनों के रिश्तों के कारण खूब सुर्खियां बटौर रहा है. लोगों ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि ये कपल यूट्यूब भी क्रैश कर देगी. इसी के बाद से ही कई लोगों ने दोनों की कैमेस्ट्री के कयास लगाना शुरू कर दिया. हालांकि अब तक दोनों की ओर से रिश्ते पर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. जिसके कारण इसे अफवाह ही माना जा रहा है. 

पहले भी उछला दोनों का नाम 

ये भी पहली बार नहीं कि दोनों एक्टर्स का नाम एकसाथ उछला हो. इससे पहले भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी जिसमें एल्विश और जन्नत एक साथ दिखाई दिए थे. उस दौरान भी उन्होंने इन अफवाहों पर कुछ साफ नहीं किया था. क्योंकि पहले रिलेशनशिप की अफवाहें थी पर अब बात शादी तक की होने लगी हैं. 

यह भी पढ़ें: फिल्म 'रेस 4' में नहीं दिखेंगे अक्षय खन्ना, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने कहा- अब गुंजाइश नहीं, जानें वजह