Microsoft को एलन मस्क देंगे चुनौती, लॉन्च करने वाले हैं Macrohard, जानें खासियत

    Elon Musk Announce Macrohard: टेक्नोलॉजी की दुनिया में जब भी कोई बड़ा कदम उठता है, एलन मस्क का नाम अक्सर सबसे आगे होता है. अब एक बार फिर उन्होंने भविष्य की दिशा में एक और क्रांतिकारी पहल की है,'Macrohard'. ये नाम जितना मज़ेदार है, इसका मकसद उतना ही गंभीर और बदलावकारी है.

    Elon Musk will challenge Microsoft Macrohard is about to launch know its specialties
    Image Source: ANI/ File

    Elon Musk Announce Macrohard: टेक्नोलॉजी की दुनिया में जब भी कोई बड़ा कदम उठता है, एलन मस्क का नाम अक्सर सबसे आगे होता है. अब एक बार फिर उन्होंने भविष्य की दिशा में एक और क्रांतिकारी पहल की है,'Macrohard'. ये नाम जितना मज़ेदार है, इसका मकसद उतना ही गंभीर और बदलावकारी है.

    Macrohard एक AI-संचालित सॉफ्टवेयर कंपनी होगी, जो न केवल कोडिंग करेगी, बल्कि इंसानी अंदाज़ में सोचने, इमेज व वीडियो बनाने और लगातार परफेक्ट रिजल्ट तक काम करने वाले AI एजेंट्स तैयार करेगी. यह कंपनी मस्क की ही एक और AI परियोजना xAI के साथ मिलकर काम करेगी.

    एक AI सॉफ्टवेयर फैक्ट्री

    मस्क का यह नया आइडिया असल में एक AI सॉफ्टवेयर फैक्ट्री जैसा है. यहां सैकड़ों वर्चुअल एजेंट्स इंसानों की तरह काम करेंगे, बिना थके, बिना रुके जब तक कि काम सौ फीसदी सही न हो जाए. ये एजेंट्स कोड भी लिखेंगे, विजुअल कंटेंट भी बनाएंगे, और आने वाले वक्त में Word, Excel, PowerPoint जैसे प्रोडक्टिव टूल्स को सीधी चुनौती देंगे.

    Microsoft को खुली चुनौती?

    Macrohard का नाम सुनते ही सबसे पहला ख्याल आता है Microsoft की ओर. मौजूदा समय में Microsoft के पास Word, Excel और अन्य प्रोडक्टिव सॉफ्टवेयर टूल्स पर मजबूत पकड़ है. लेकिन मस्क का मानना है कि उनकी AI टीम की क्षमताएं Microsoft जैसे दिग्गजों को टक्कर दे सकती हैं. और सिर्फ टक्कर ही नहीं, शायद आगे भी निकल सकती हैं.

    सुपरकंप्यूटर 'Colossus' की ताकत

    Macrohard को ऑपरेट करने के लिए मस्क एक विशाल सुपरकंप्यूटर, Colossus का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें लाखों Nvidia GPU चिप्स लगाए जाएंगे. इससे इसे OpenAI, Meta जैसी कंपनियों के समकक्ष खड़ा किया जा सकेगा.

    सिर्फ सॉफ्टवेयर नहीं, पूरी सोच का बदलाव

    ये पहली बार नहीं है जब मस्क सॉफ्टवेयर और AI को लेकर गंभीर दिखे हों. इससे पहले वे AI बेस्ड वीडियो गेम्स, रोबोटिक्स और ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी दिखा चुके हैं. लेकिन Macrohard के ज़रिए वो एक ऐसी इनोवेटिव वर्कप्लेस बनाना चाहते हैं, जहां सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सिर्फ एक काम नहीं, बल्कि एक AI-ड्रिवन क्रिएटिव प्रोसेस हो.

    यह भी पढ़ें- अचानक बदल गई आपके फोन की कॉलिंग स्क्रीन? जानिए इसके पीछे का क्या है राज