अगर आप हाल ही में अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर कॉलिंग स्क्रीन का लुक देखकर चौंक गए हैं, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है. यह बदलाव किसी बग या गड़बड़ी का नतीजा नहीं, बल्कि गूगल के फोन ऐप में आए Material 3 Expressive डिज़ाइन अपडेट का हिस्सा है. इस नए अपडेट के तहत कॉलिंग इंटरफेस और ऐप की पूरी विज़ुअल स्टाइल को एक नया रूप दिया गया है.
फोन ऐप में सबसे बड़ा बदलाव फेवरेट और रीसेंट कांटैक्ट्स की प्रेजेंटेशन में देखने को मिल रहा है. अब दोनों को एक ही टैब में जोड़ दिया गया है. जहां फेवरेट कॉन्टैक्ट्स ऊपर कैरोसेल फॉर्मेट में दिखाई देंगे, वहीं नीचे रीसेंट कॉल्स और बातचीत की सूची होगी. इसके अलावा, पहले की तरह कीपैड के लिए फ्लोटिंग बटन अब नहीं रहेगा — उसे एक अलग टैब में शिफ्ट किया गया है. वहीं, कांटैक्ट्स सेक्शन को टॉप नेविगेशन बार और तीन-डॉट मेन्यू दोनों से एक्सेस किया जा सकता है.
इनकमिंग कॉल का बदला हुआ इंटरफेस
इस अपडेट का सबसे नज़र आने वाला बदलाव है इनकमिंग कॉल स्क्रीन. अब कॉल उठाने या काटने के लिए यूज़र को हॉरिजॉन्टल स्वाइप करना होगा, जो पहले वर्टिकल होता था. यह नया तरीका इसलिए अपनाया गया है ताकि फोन जेब से निकालते समय कॉल अनजाने में रिसीव या डिस्कनेक्ट न हो जाए. हालांकि, अगर यूज़र चाहें तो सेटिंग्स में जाकर दोबारा टैप-टू-आंसर ऑप्शन को एक्टिव कर सकते हैं.
इन-काल इंटरफेस और बटन लेआउट में सुधार
कॉलिंग के दौरान दिखने वाले बटन भी अब राउंड कॉर्नर डिज़ाइन में दिखाई देंगे. साथ ही, कॉल समाप्त करने वाला बटन (एंड कॉल) अब और बड़ा कर दिया गया है, जिससे उसे जल्दी और साफ़ तौर पर पहचाना जा सके.
जल्द आ रहा है नया विज़ुअल फीचर
गूगल जल्द ही एक नया फ़ीचर लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके तहत इनकमिंग कॉल पर फुल-स्क्रीन इमेज दिखाई देगी. इस फीचर को कॉन्टैक्ट कार्ड कहा जा रहा है और फिलहाल यह केवल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है.
घड़ी ऐप में भी दिखेगा नया लुक
गूगल सिर्फ फोन ऐप ही नहीं, बल्कि Android Clock App को भी Material 3 Expressive डिज़ाइन में अपडेट कर रहा है. इस ऐप में अब ऊंचा बॉटम नेविगेशन बार, कोने में स्क्वायर फ्लोटिंग बटन, और अलार्म को हाईलाइट करने के लिए रंगों का उपयोग किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः अब आपकी WhatsApp चैट्स की प्राइवेसी को मिलेगी SPG सुरक्षा! बस इन 3 सेटिंग्स को करना होगा ऑन