माइक्रोसॉफ्ट के लिए सिरदर्द बने एलन मस्क, मार्केट में लाए 'मैक्रोहार्ड' जानिए क्या काम करेगी ये कंपनी

    यह कंपनी पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित होगी और अगर यह सफल हुई तो मानव कामगारों के लिए यह बड़ी चुनौती बन सकती है. आइए जानते हैं, क्या है मैक्रोहार्ड और कैसे यह बदल सकता है AI की दुनिया का नक्शा.

    Elon Musk s Macrohard experiment may pose risks to human workers
    Image Source: Social Media

    Elon Musk Macrohard: एलन मस्क जब भी कोई नई योजना या तकनीकी प्रयोग सामने लाते हैं, तो वह तुरंत सुर्खियों में आ जाता है. टेस्ला, स्पेसएक्स और स्टारलिंक जैसी कंपनियों के बाद अब मस्क ‘मैक्रोहार्ड’ नाम से एक नई कंपनी लॉन्च करने जा रहे हैं. यह कंपनी पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित होगी और अगर यह सफल हुई तो मानव कामगारों के लिए यह बड़ी चुनौती बन सकती है. आइए जानते हैं, क्या है मैक्रोहार्ड और कैसे यह बदल सकता है AI की दुनिया का नक्शा.

    मैक्रोहार्ड क्या है?

    मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मैक्रोहार्ड एक ऐसी सॉफ्टवेयर कंपनी होगी, जो पूरी तरह AI के ज़रिए संचालित होगी. यह कंपनी मस्क की मौजूदा AI कंपनी ‘xAI’ के साथ मिलकर काम करेगी. xAI ने ही ‘ग्रोक AI’ नामक चैटबॉट विकसित किया है, जो ChatGPT और Perplexity की तरह ही एक एआई चैटबॉट है. मैक्रोहार्ड का मकसद होगा ऐसे AI एजेंट बनाना जो इंसानों की तरह कोडिंग, इमेज और वीडियो निर्माण का काम करें.

    मकसद और योजना

    मस्क की योजना है कि मैक्रोहार्ड एक तरह की ‘AI फैक्ट्री’ होगी, जिसमें सैकड़ों AI एजेंट एक साथ काम करेंगे. ये AI एजेंट न केवल इंसानों की तरह काम कर सकेंगे, बल्कि उन्हें रिप्लेस भी कर सकते हैं. आसान शब्दों में कहें तो यह कंपनी पूरी तरह AI आधारित सॉफ्टवेयर बनाएगी जो स्वचालित और अधिक सक्षम होंगे.

    मस्क के इरादे पहले से स्पष्ट

    मस्क ने पहले भी संकेत दिए थे कि वे xAI और ग्रोक के ज़रिए एक मल्टी-एजेंट AI कंपनी बनाएंगे. पिछले साल मस्क ने यह भी कहा था कि वे AI से चलने वाले वीडियो गेम बनाना चाहते हैं. अब उनकी योजनाएं और भी विस्तार पाने लगी हैं, जिससे लगता है कि मैक्रोहार्ड उनकी बड़ी महत्वाकांक्षा का हिस्सा है.

    किसे होगी सबसे बड़ी चुनौती?

    अगर मस्क का यह प्रयोग सफल होता है, तो माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी के लिए खतरा बढ़ जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट भी AI के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है और उनके CEO सत्य नडेला ने कंपनी को AI-केंद्रित बनाने की इच्छा जाहिर की है. मस्क की मैक्रोहार्ड कंपनी इस प्रतिस्पर्धा को और भी तेज कर सकती है, जिससे मशीनों के ज़रिए रोजगार पर खतरा भी बढ़ सकता है.

    भविष्य की दिशा

    मस्क ने मैक्रोहार्ड को चलाने के लिए xAI के सुपरकंप्यूटरों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है. उनका उद्देश्य इसे मेटा जैसी बड़ी कंपनियों के स्तर पर लाना है. यह कंपनी AI की दुनिया में एक नया मुकाम स्थापित कर सकती है, लेकिन साथ ही यह सवाल भी उठता है कि क्या इस तकनीकी विकास से मानव श्रमिकों को नुकसान होगा.

    ये भी पढ़ें: Google का बड़ा गिफ्ट, सबके लिए फ्री कर दिया Veo 3, जानिए कैसे काम करता ये AI टूल