Google Veo 3: गूगल ने अपनी सबसे एडवांस AI वीडियो जेनरेशन तकनीक Veo 3 को सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है. यह टूल पहले केवल Gemini Pro सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध था, जिसके लिए भारत में महीने का 1999 रुपये शुल्क लगता था.
गूगल के पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने ट्विटर (X) पर इस खुशी की खबर दी कि इस सप्ताहांत यानी 24 अगस्त की रात 10 बजे तक कोई भी यूजर इस टूल का मुफ्त उपयोग कर सकता है. इसके बाद यह सिर्फ Gemini Pro यूजर्स के लिए एक्सेसिबल होगा.
Veo 3 क्या है?
Veo 3 एक एआई बेस्ड वीडियो जेनरेशन टूल है, जो यूजर्स की कल्पना और कमांड के आधार पर शॉर्ट वीडियो बनाता है. इससे कोई भी आसानी से एनिमेटेड शॉर्ट्स, सिनेमैटिक सीक्वेंस और स्टोरीबोर्ड बना सकता है. यूजर को बस अपनी कहानी का निर्देश टाइप करना होता है, और यह टूल उसे वीडियो के रूप में प्रस्तुत कर देता है. यह तकनीक वीडियो क्रिएशन को बेहद सरल और तेज बना देती है.
Slide into the weekend with 3 video generations at no cost with Veo 3 in the @GeminiApp. But act fast — you have from now until Sunday, 8/24 at 10 pm PT.
— Google (@Google) August 22, 2025
On your marks, get set, wheee!! 🛝 pic.twitter.com/NA3ZzE4GDc
भारत में Veo 3 का रोलआउट और प्रतियोगिता
गूगल ने भारत में Veo 3 का फास्ट मॉडल भी लॉन्च किया है, जो वीडियो को बहुत तेजी से जेनरेट करता है. Android और iOS यूजर्स इसे Gemini ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. यह टूल OpenAI के Sora.ai और PerplexityAI जैसे अन्य AI वीडियो जेनरेशन टूल्स के साथ सीधा मुकाबला करता है. कंपनी का दावा है कि Veo 3 अब तक का सबसे एडवांस वीडियो क्रिएशन मॉडल है, जो यूजर्स को एक नए युग की वीडियो क्रिएशन सुविधा प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें: ये हैं देश के सबसे बजट फ्रेंडली फोन, कीमत 1000 रुपये से भी कम, फीचर्स में हैं टॉप क्लास