Elon Musk Father Visit India: Errol Musk भारत क्यों आए हैं?

    Elon Musk Father Visit India

    नई दिल्ली: टेस्ला के संस्थापक और CEO एलन मस्क के पिता इरॉल मस्क इन दिनों भारत दौरे पर हैं. अपने छह दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने भारत की आर्थिक और सांस्कृतिक ताकत की सराहना की, साथ ही अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन की इच्छा भी व्यक्त की.

    देश की राजधानी में मीडिया से बातचीत करते हुए इरॉल मस्क ने न केवल भारत की हरित ऊर्जा क्षमता (Green Tech Potential) को सराहा, बल्कि टेस्ला की भारत में संभावित एंट्री पर भी खुलकर बोले. उन्होंने चीन की BYD कंपनी के भारत आगमन का उदाहरण देते हुए सवाल उठाया — “जब BYD भारत में है, तो टेस्ला क्यों नहीं?”