चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को भेजा नोटिस, कहा - '16 अगस्त तक जमा करें फर्जी वोटर ID कार्ड...',

    Bihar News: बिहार की राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में है, और इस बार पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव का कथित तौर पर फर्जी मतदाता पहचान पत्र वजह है.

    Election Commission orders Tejashwi Yadav to surrender fake EPIC card by August 16
    Image Source: Social Media

    Bihar News: बिहार की राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में है, और इस बार पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव का कथित तौर पर फर्जी मतदाता पहचान पत्र वजह है. चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने 16 अगस्त 2025 तक अपना फर्जी वोटर ID (EPIC कार्ड) जमा नहीं किया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

    पटना के अधिकारियों ने भेजा नोटिस

    इस मामले में पटना सदर के एसडीएम और दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक नामांकन अधिकारी (ERO) ने तेजस्वी यादव को नया नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि जो EPIC नंबर तेजस्वी यादव के पास है, वह चुनाव आयोग द्वारा कभी जारी ही नहीं किया गया.

    कानून में फर्जी दस्तावेज बनाना अपराध

    चुनाव आयोग की ओर से जारी पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाना और उनका उपयोग करना भारतीय कानून के तहत अपराध है. पत्र में कहा गया कि “ऐसा प्रतीत होता है कि उपरोक्त मतदाता पहचान पत्र फर्जी है. आपसे अनुरोध है कि 16 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक इस पहचान पत्र को जमा करें.”

    तेजस्वी यादव के आरोप से मचा सियासी भूचाल

    2 अगस्त को तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दावा किया था कि उनका EPIC नंबर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं मिल रहा है. इसके बाद उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उनके वोटर ID की डिटेल्स से छेड़छाड़ की गई है. बाद में, तेजस्वी ने माना कि उनके पास वह EPIC कार्ड है, जो रिकॉर्ड में नहीं पाया गया. लेकिन उन्होंने इसके लिए खुद को नहीं, बल्कि अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया.

    बीजेपी ने उठाए गंभीर सवाल

    तेजस्वी यादव के आरोपों के बाद भाजपा नेताओं ने पलटवार करते हुए उन पर दो वोटर ID रखने का आरोप लगाया. बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह सीधे तौर पर कानून का उल्लंघन है. इसके बाद चुनाव आयोग की ओर से तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया गया, लेकिन उन्होंने अब तक इसका कोई जवाब नहीं दिया है. 

    ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर नीतीश सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में 2 दिन सफर फ्री