रक्षाबंधन पर नीतीश सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में 2 दिन सफर फ्री

    बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने घोषणा की है कि 9 अगस्त (शनिवार) और 10 अगस्त (रविवार) को महिलाएं एवं छात्राएं सभी सरकारी बसों में बिना टिकट यात्रा कर सकेंगी. यह सुविधा 9 अगस्त सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की देर शाम तक लागू रहेगी.

    bihar govt gift on rakshabandhan announced free bus travel for women
    Image Source: ANI

    पटना: रक्षाबंधन सिर्फ राखी का त्योहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते की डोर को और भी मजबूत करने का एक सुनहरा अवसर होता है. इस रिश्ते की मिठास को और बढ़ाते हुए बिहार सरकार ने प्रदेश की माताओं और बहनों को एक खूबसूरत तोहफा देने का फैसला किया है. अब रक्षाबंधन के मौके पर महिलाएं बिना टिकट बस यात्रा कर सकेंगी.

    9 और 10 अगस्त को मिलेगी निशुल्क यात्रा

    बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने घोषणा की है कि 9 अगस्त (शनिवार) और 10 अगस्त (रविवार) को महिलाएं एवं छात्राएं सभी सरकारी बसों में बिना टिकट यात्रा कर सकेंगी. यह सुविधा 9 अगस्त सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की देर शाम तक लागू रहेगी.

    सभी आयु वर्ग की महिलाएं होंगी लाभान्वित

    यह सुविधा सिर्फ छात्राओं के लिए नहीं, बल्कि सभी उम्र की महिलाओं के लिए लागू होगी. महिलाएं निगम की पिंक बस, साधारण बस और डीलक्स बस में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी. यह बसें राज्य के पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और पूर्णिया जैसे प्रमुख क्षेत्रों से चलाई जाती हैं.

    परंपरा का हिस्सा बनी है यह सौगात

    बिहार सरकार पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन पर यह सुविधा देती आ रही है. यह परंपरा अब एक सकारात्मक सामाजिक संदेश बन चुकी है – कि महिलाएं सम्मान की हकदार हैं और सरकार उनके साथ खड़ी है.

    महिलाओं के लिए 65% सीटें आरक्षित

    गौरतलब है कि निगम की बसों में पहले से ही 65% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होती हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिंक बस सेवा की शुरुआत भी की है, जिसमें सिर्फ महिलाएं यात्रा करती हैं. जल्द ही इसे राज्य के अन्य जिलों में भी विस्तार दिया जाएगा.

    ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए गठित किया नया बोर्ड