Monsoon Session 2025: Rajya Sabha में दो निर्वाचित और तीन मनोनीत सदस्यों ने ली शपथ

    Two elected and three nominated members took oath in Rajya Sabha

    नई दिल्ली: तीन मनोनीत सदस्यों सहित पांच राज्यसभा सदस्यों ने सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली। जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई, बीरेंद्र प्रसाद बैश्य (एजेपी) और कणाद पुरकायस्थ (भाजपा) ने शपथ ली। तीन मनोनीत सदस्यों - मीनाक्षी जैन, सी सदानंदन मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला - ने भी शपथ ली।