EK Chatur Naar Trailer Out: दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की मुख्य भूमिकाओं वाली कॉमेडी थ्रिलर फ़िल्म एक चतुर नार का ट्रेलर अब जारी हो चुका है और यह है हंसी, हलचल और होशियारी का ज़बरदस्त मिश्रण.
टीज़र के बाद दर्शकों में जगी जिज्ञासा को और आगे बढ़ाते हुए, ट्रेलर कहानी में और गहराई तक ले जाता है, जहाँ हर किरदार कुछ छुपाता है और उतना ही दिखाता है. रहस्य, चालाकी और दिमागी खेल के इस टकराव में हंसी और सस्पेंस दोनों कदम से कदम मिलाकर चलते हैं, और होशियारी बन जाती है सबसे बड़ा हथियार.
हंसी, ट्विस्ट और रहस्य का डोज होगी ये फिल्म
इस फिल्म के ट्रेलर में छाया कदम, सुशांत सिंह, रजनीश दुग्गल, ज़ाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, हेले दारुवाला, रोज़ सरदाना और गीता अग्रवाल शर्मा जैसे मज़बूत कलाकारों की झलक भी देखने को मिलती है. हंसी, ट्विस्ट और रहस्यों के जाल से सजी एक चतुर नार एक ऐसा मनोरंजक सफ़र पेश करती है, जो दर्शकों को अंत तक अटकलें लगाने पर मजबूर कर देगा.
यहां देखें ट्रेलर
कब रिलीज होगी फिल्म?
टी-सीरीज़ के बैनर तले और मैरी गो राउंड स्टूडियोज़ की प्रस्तुति में बनी फिल्म ‘एक चतुर नारी’ अब रिलीज़ के लिए तैयार है. यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. निर्देशक उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी यह मनोरंजक कहानी दर्शकों को रिश्तों, ह्यूमर और भावनाओं की एक दिलचस्प सवारी पर ले जाएगी. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश, जो पहली बार साथ काम करते दिखेंगे. वहीं इस फिल्म को उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और ज़ीशान अहमद ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. उमेश शुक्ला पहले भी ‘ओह माय गॉड’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी फिल्में बना चुके हैं, ऐसे में दर्शकों की उम्मीदें इस नई पेशकश से काफी बढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ें: सच्चा प्यार क्या होता है? जब सलमान खान से Big Boss में कंटेस्टेंट ने पूछे ये सवाल