Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में एक बार फिर धरती हिली, जब रविवार तड़के 29 जून 2025 को 5.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. झटकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई क्षेत्रों में लोग नींद से जागकर घरों से बाहर निकल आए. हालांकि अभी तक किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
भूकंप का केंद्र और समय
जर्मनी स्थित जियोसाइंसेज रिसर्च सेंटर (GFZ) के अनुसार, यह भूकंप ज़मीन की सतह से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में आया. वहीं यूरो-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने बताया कि इसका केंद्र मुल्तान शहर से 149 किलोमीटर पश्चिम में था. भूकंप सुबह लगभग 3:54 बजे (भारतीय समयानुसार) महसूस किया गया.
भूकंप क्यों आता है पाकिस्तान में
पाकिस्तान का भौगोलिक स्थान इसे एक संवेदनशील भूकंप क्षेत्र बनाता है. यह देश भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स के जंक्शन पर स्थित है. हर साल भारतीय प्लेट लगभग 5 सेंटीमीटर प्रति वर्ष की रफ्तार से यूरेशियन प्लेट की ओर खिसक रही है. इस लगातार हो रही टकराहट से ज़मीन के भीतर तनाव बनता है, जो समय-समय पर भूकंप के रूप में बाहर आता है.
पाकिस्तान में भूकंप का भयावह इतिहास
पाकिस्तान अतीत में कई भीषण भूकंपों का गवाह रहा है, जिनमें हजारों जानें गईं. 2005 | मुजफ्फराबाद: 7.6 तीव्रता का भूकंप, 87,000 लोगों की मौत. 2007 | बलूचिस्तान: 7.7 तीव्रता का झटका, 825 लोग मारे गए. इन घटनाओं ने पाकिस्तान की आपदा प्रबंधन क्षमताओं और संरचनात्मक सुरक्षा पर कई बार गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
भूकंप के दौरान क्या करें, क्या न करें
भूकंप जैसी आपदा से जान बचाने के लिए कुछ सावधानियां बेहद जरूरी होती हैं. क्या करें, किसी मजबूत टेबल या डेस्क के नीचे छिपें. खुले स्थान में जाएं, जहां कोई इमारत या बिजली के खंभे न हों. घबराएं नहीं, शांत रहें और सतर्क रहें. क्या न करें लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, खिड़कियों और बिजली के तारों के पास न खड़े हों, अफवाहें न फैलाएं, केवल सरकारी निर्देशों पर भरोसा करें
यह भी पढ़ें: वजीरिस्तान हमले में भारत पर आरोप लगा रहा था पाकिस्तान, विदेश मंत्रालय ने लगाई फटकार