Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में आया भूकंप, काफी तेज लगे झटके; घरों से बाहर निकले लोग

    Earthquake In Delhi-NCR: गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सुबह का वक्त था, जब अधिकांश लोग अपने घरों या दफ्तरों में थे.

    Earthquake In Delhi ghaziabad felt storm
    Image Source: Social Media

    Earthquake In Delhi-NCR: गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सुबह का वक्त था, जब अधिकांश लोग अपने घरों या दफ्तरों में थे. तभी अचानक धरती हिलने लगी और लोग डर के मारे बाहर निकल आए. झटके नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत दिल्ली के कई हिस्सों में महसूस किए गए. स्थानीय निवासियों के अनुसार, कंपन कुछ सेकंड तक रहा, लेकिन उसकी तीव्रता ने लोगों को हिलाकर रख दिया.

    लोगों में दहशत, इमारतों से बाहर निकले कर्मचारी

    एक आईटी फर्म में काम करने वाली पूजा शर्मा ने बताया, "हम ऑफिस में काम कर रहे थे, अचानक कुर्सियां हिलने लगीं. पहले तो लगा शायद कोई भारी ट्रक पास से गुजरा हो, लेकिन जब लाइटें और पंखे भी डगमगाने लगे तो हम सब बाहर की ओर भागे." इसी तरह, कई रिहायशी इलाकों में लोग घरों से बाहर निकलते दिखे. बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं में इस दौरान खासी घबराहट देखी गई.

    भूकंप की तीव्रता और केंद्र की जानकारी का इंतज़ार

    इस झटके के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग तेजी से पोस्ट साझा करने लगे, जिनमें कई जगहों पर हिलते फर्नीचर और कंपन की जानकारी दी गई. हालांकि, अभी तक भूकंप की अधिकृत तीव्रता और इसका केंद्र कहां था, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. मौसम विज्ञान विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है.

    फिलहाल कोई नुकसान नहीं, लेकिन सतर्कता जरूरी

    अब तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन विशेषज्ञों ने लोगों को आगाह किया है कि भूकंप के बाद आफ्टरशॉक्स यानी छोटे झटके आ सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर खुले स्थानों में जाएं.

    यह भी पढ़ें: दिल्ली: अब इन जगहों पर 100 मीटर के दायरे में नहीं होगी तंबाकू की बिक्री, समाज कल्याण मंत्री ने लिया सख्त एक्शन