ऑनलाइन गेमिंग की लत ने बहू को बनाया चोर, पैसे हार गई तो तीजोरी से उड़ाया 40 तौला सोना

    यह मामला डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के हथाई गांव का है. 19 जून को गांव के एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दी कि उसके घर से 40 तोला सोना चोरी हो गया है. उसने बताया कि 18 जून को उसकी पत्नी मायके गई थी और वह खुद इलाज के लिए डूंगरपुर गया था.

    Dungarpur Daughter-In-Law stole 40 tolas of gold due to her addiction to online gaming
    Meta AI

    Dungarpur News: डिजिटल युग में ऑनलाइन गेम्स लोगों के मनोरंजन का साधन बन गए हैं, लेकिन जब यह शौक लत में बदलता है, तो नतीजे गंभीर हो सकते हैं. राजस्थान के डूंगरपुर जिले से सामने आई एक हैरान कर देने वाली घटना ने इस सच को फिर से उजागर कर दिया है. यहां एक बहू ने ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने के बाद अपने ही घर से 40 तोला सोना चोरी कर लिया.

    चोरी की शिकायत से हुआ खुलासा

    यह मामला डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के हथाई गांव का है. 19 जून को गांव के एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दी कि उसके घर से 40 तोला सोना चोरी हो गया है. उसने बताया कि 18 जून को उसकी पत्नी मायके गई थी और वह खुद इलाज के लिए डूंगरपुर गया था. घर पर उसका बेटा और बहू ही थे. जब वह अगली सुबह लौटा, तो बहू ने बताया कि घर में चोरी हो गई है और तिजोरी से सारा सोना गायब है.

    पुलिस जांच में बहू पर आया शक

    शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद जब पुलिस ने बहू से पूछताछ की, तो उसके बयानों और व्यवहार पर शक गहराया. शक के आधार पर बहू को हिरासत में लिया गया और सख्ती से पूछताछ की गई.

    बहू ने कबूला जुर्म

    पूछताछ में महिला ने खुद कबूल किया कि उसने ही तिजोरी से 40 तोला सोना चुराया. उसने बताया कि वह लंबे समय से ऑनलाइन गेम्स की आदी है और गेम में भारी मात्रा में पैसा हार चुकी है. नुकसान की भरपाई के लिए उसने चोरी का सहारा लिया.

    ये भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर ने पहन ली साड़ी, चूड़ी और मंगलसूत्र, पुलिस को चकमा देने के लिए बन गया नकली बहू, फिर ऐसे धरा गया