तमिल सिनेमा के युवा सुपरस्टार प्रदीप रंगनाथन इन दिनों अपनी हालिया फिल्म ‘ड्यूड’ (Dude) को लेकर सुर्खियों में हैं. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता दर्ज करा चुकी है और अब इसका अगला पड़ाव ओटीटी की दुनिया है. फैंस जो थिएटर में इसे देखने से चूक गए थे, अब नेटफ्लिक्स पर इसे देखने का मौका पाने वाले हैं.
‘ड्यूड’ ने रिलीज के कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर सबको चौंका दिया था.सिर्फ दूसरे हफ्ते में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था.भारत में इसका कुल कलेक्शन लगभग 85.19 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ से ऊपर जा चुका है.सिर्फ 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने प्रॉफिट के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. फिल्म के लीड रोल में प्रदीप रंगनाथन के साथ ममिथा बैजू नजर आईं, जिनकी जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया.वहीं, नेहा शेट्टी का कैमियो रोल भी फिल्म का सरप्राइज पैकेज साबित हुआ.रोमांस और कॉमेडी के शानदार मेल ने ‘ड्यूड’ को युवाओं के बीच हिट बना दिया.
अब ओटीटी पर मचाएगी धमाल
अब ‘ड्यूड’ ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है.123Telugu.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स (Netflix) ने खरीद लिए हैं.संभावना जताई जा रही है कि फिल्म 14 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.हालांकि, मेकर्स और प्लेटफॉर्म की ओर से अभी इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है, लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर पहले ही काउंटडाउन शुरू कर चुके हैं.रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि फिल्म थिएटर रिलीज के एक महीने से पहले ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने की तैयारी में है.अगर ऐसा होता है, तो यह तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ओटीटी स्ट्रेटेजी का नया ट्रेंड साबित हो सकता है.
प्रदीप रंगनाथन: नया स्टार, नई सोच
सिर्फ एक्टर नहीं, बल्कि डायरेक्टर और राइटर के तौर पर भी प्रदीप रंगनाथन ने अपनी अलग पहचान बनाई है.‘लव टुडे’ जैसी फिल्मों से उन्हें पहचान मिली, और अब ‘ड्यूड’ ने उनके करियर को नई ऊंचाई दे दी है.उनकी फिल्मों की खासियत यह है कि वे मॉर्डन रिलेशनशिप्स, यंग जनरेशन और रियलिस्टिक ह्यूमर पर केंद्रित रहती हैं.‘ड्यूड’ में भी प्रदीप ने एक ऐसे किरदार को निभाया है, जो जिंदगी और रिश्तों के बीच अपनी पहचान खोजने की कोशिश करता है.फिल्म का म्यूजिक, स्क्रीनप्ले और संवाद दर्शकों के दिलों में उतर जाते हैं.
दर्शकों की दीवानी प्रतिक्रिया
थिएट्रिकल रिलीज के बाद से ही ‘ड्यूड’ सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही है.दर्शक इसे ‘फ्रेश, रियल और रिलेटेबल’ फिल्म बता रहे हैं.साउथ इंडिया से लेकर नॉर्थ तक प्रदीप के फैनबेस में भारी इजाफा हुआ है.कई फिल्म समीक्षकों ने इसे “तमिल इंडस्ट्री की परफेक्ट रोम-कॉम ऑफ द ईयर” बताया है.
नेटफ्लिक्स पर क्यों है इतनी चर्चा?
नेटफ्लिक्स ने हाल के वर्षों में साउथ फिल्मों पर बड़ा दांव लगाया है.‘ड्यूड’ जैसी फिल्म की डिजिटल रिलीज उसके कंटेंट डाइवर्सिफिकेशन स्ट्रैटेजी का हिस्सा है.प्रदीप रंगनाथन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उम्मीद है कि यह फिल्म ओटीटी पर भी चार्टबस्टर हिट साबित होगी.
यह भी पढ़ें: "मैंने करियर ही अंडरडॉग बनकर बनाया है", 'डकॉइट: एक प्रेम कथा' के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बोले अदिवी शेष