"मैंने करियर ही अंडरडॉग बनकर बनाया है", 'डकॉइट: एक प्रेम कथा' के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बोले अदिवी शेष

    Dacoit Ek Prem Katha: एक्शन ड्रामा Dacoit, जिसमें अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं, पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म पहले दिसंबर 2025 में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन शूटिंग के दौरान शेष के घायल होने की वजह से रिलीज़ टल गई. 

    bollywood news Adivi Shesh on the box office clash of Dacoit Ek Prem Katha
    Image Source: Social Media

    Dacoit Ek Prem Katha: एक्शन ड्रामा Dacoit, जिसमें अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं, पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म पहले दिसंबर 2025 में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन शूटिंग के दौरान शेष के घायल होने की वजह से रिलीज़ टल गई. 

    अब फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. यह तारीख गुड़ी पड़वा, उगादी और ईद जैसे बड़े त्योहारों के साथ पड़ रही है. दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन कुछ और बड़ी फिल्में भी रिलीज़ हो रही हैं, जिससे बॉक्स ऑफिस पर टकराव की चर्चा तेज़ हो गई है.

    फिल्म की देरी को लेकर शेष ने कहा, “मैं हमेशा से फिल्मों में समय लेता आया हूँ. पहले जब कोई मुझे जानता नहीं था, तो फर्क नहीं पड़ता था. Major के वक्त लोगों को लगा कि कोविड की वजह से देरी हुई. मैं वैसे भी 2 साल तक एक फिल्म पर काम करता हूँ. लेकिन इस बार मेरी चोट की वजह से थोड़ा रुकना पड़ा. करीब 2-3 महीने मैं भारी एक्शन सीन नहीं कर पाया. अभी भी रिकवर कर रहा हूँ, धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूँ.”

    “क्लैश” पर चल रही चर्चाओं को लेकर शेष बिल्कुल बेफिक्र हैं. उन्होंने कहा, “दिन के आखिर में, एक ही दिन दो फिल्में रिलीज़ हों तो दोनों चल सकती हैं. बचपन में लगान और गदर एक ही दिन आई थीं और दोनों क्लासिक बन गईं. ‘क्लैश’ ज़्यादातर मीडिया का शब्द है. दर्शकों के लिए बस अच्छा सिनेमा मायने रखता है. मेरी फिल्म Major भी सम्राट पृथ्वीराज के साथ आई थी और चली. अगर फिल्म अच्छी है तो दर्शक उसे ढूंढ ही लेते हैं. उगादी, गुड़ी पड़वा और ईद एक ही हफ्ते में आ रहे हैं, ये तो जश्न का वक्त होगा.”

    वो आगे कहते हैं, “मुझे याद है 2018 में KGF Chapter 1 शाह रुख खान की Zero के साथ रिलीज़ हुई थी, फिर भी उसने खेल बदल दिया. तब KGF अंडरडॉग थी, अब मैं हूँ. मैंने हमेशा अंडरडॉग बनकर ही करियर बनाया है. लोगों को सरप्राइज देना अब मेरी आदत बन चुकी है.”

    शेष ने यह भी बताया कि टीम ने रिलीज़ डेट बदलने पर विचार किया था, लेकिन अंत में Dacoit के लिए उगादी को सबसे शुभ तारीख माना गया. उन्होंने कहा, “हमने सोचा था (डेट बदलने का), लेकिन Dacoit एक सच्ची हिंदी और सच्ची तेलुगु फिल्म है. हर सीन दोनों भाषाओं में शूट किया गया है. उगादी तेलुगु नववर्ष है, गुड़ी पड़वा महाराष्ट्र में मनाई जाती है और ईद खुशी का त्योहार है. इतने सारे पॉज़िटिव फैक्टर एक साथ थे, इसलिए यही डेट सबसे सही लगी.”

    चूंकि फिल्म को हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में एकसाथ शूट किया जा रहा है, शेष मानते हैं कि यह काफी चुनौतीपूर्ण रहा. उन्होंने कहा, “दोनों भाषाओं में सही कल्चर और भाव बनाए रखना मुश्किल था. मेरे लिए ज़रूरी था कि सीन अपनी भाषा में नैचुरल लगे, ट्रांसलेटेड नहीं. कई सीन और डायलॉग हमने दोनों वर्ज़न में अलग रखे, खासकर ह्यूमर.”

    यह भी पढ़ें- क्या सच में परमाणु बम टेस्ट कर रहा है पाकिस्तान? ट्रंप के दावे पर खुद दे दिया जवाब, जानें क्या कहा