मुंबई में भारत 24 द्वारा लीडरशिप समिट 2025 का आयोजन किया गया. इस समिट में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शिरकत की. इस दौरान डॉ. जितेंद्र सिंह ने देश व दुनिया से जुड़े तमाम ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में भारत किस प्रकार प्रत्येक सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है. डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, "भारत अब वो भारत नहीं रहा आज कल का भारत था विशेषकर सन 2014 के बाद जब से प्रधानमंत्री मोदी जी ने बागडोर संभाली. एक जमाना था कि हम हर हर क्षेत्र में 101 वर्ष पीछे रहा करते थे. जो आपने वॉरफेयर क्षेत्र कहा तो उसमें भी जैसे 1962 में जब चीन का हमला हुआ तो वहां पर किस तरह का असला था और हमारे लोग किस तरह 33 के साथ लड़ाई करते थे. जिसका नतीजा यह हुआ कि भारी संख्या में हमारी कैजुअल्टी भी हुई और यह हर क्षेत्र में था और यह यह क्रम लगभग 15 साल या 10 साल पहले तक जारी रहा."
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि, "आईटी के क्षेत्र में देखिए हम 10-15 बरस के बाद आए. उदाहरण के तौर पर अमेरिका में टेलीविजन 1950 के दशक में देखा जाता था. टीवी डिबेट्स हुआ करती थी प्रेसिडेंशियल इलेक्शन को लेकर के 1960 की डिबेट में जब कैनडी ने निक्न को हराया तो टीवी डिबेट के माध्यम से. लेकिन हमें दिल्ली शहर आपने राजधानी की बात की. वहां पहला चित्रहार सन 1970 में देखने को मिला. और मुंबई और चेन्नई में पहली बार टीवी आया जब वो टेस्ट मैच का टेलीकास्ट शुरू हुआ. लेकिन आज ऐसा नहीं है. आज हम वॉारफेयर में भी बराबर है."
उन्होंने कहा कि, "मुझे कहते हुए संतोष भी महसूस होता है कि जितना भी वॉरफेयर था सारा स्पेस टेक्नोलॉजी और एटॉमिक एनर्जी के माध्यम से हुआ और आज चाहे क्वांटम का क्षेत्र है, चाहे साइबर का क्षेत्र है, चाहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हम बिल्कुल प्रथम कतार में आकर के खड़े हैं. चाहे स्पेस है क्योंकि स्पेस का भी बहुत बड़ा रोल रहने वाला है जिओपॉलिटिकल पॉलिटिक्स में आने वाले समय में और वारफेयर में भी किसी हद तक और हालांकि अमेरिका ने चांद की धरती पर एक इंसान आज से लगभग 50 वर्ष पहले उतारा था लेकिन ये हमारा चंद्रयान था जो वहां पर पानी के होने का प्रमाण लेकर आया. तो कहने का तात्पर्य यह है कि अब अब दुनिया भी इस बात को समझ चुकी है कि हिंदुस्तान देयर इज नो अदर ऑप्शन बट टू डू बिजनेस विद इंडिया. हिंदुस्तान के साथ हाथ मिलाकर के ही उनका भी विकास होगा."