क्या सीजफायर करवाते-करवाते पुतिन से होगी ट्रंप की लड़ाई? बोले-मैं नहीं होता तो...

    Donald Trump on Vladimir Putin: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और उसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए हैं. यूक्रेन पर रूस द्वारा लगातार किए जा रहे भीषण हमलों के बीच ट्रंप ने पुतिन को सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि वह “आग से खेल रहे हैं” और अगर ऐसा ही चलता रहा तो रूस के पतन की शुरुआत हो सकती है.

    Donald Trump on Vladimir Putin over fire on ukraine
    Image Source: Social Media

    Donald Trump on Vladimir Putin: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और उसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए हैं. यूक्रेन पर रूस द्वारा लगातार किए जा रहे भीषण हमलों के बीच ट्रंप ने पुतिन को सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि वह “आग से खेल रहे हैं” और अगर ऐसा ही चलता रहा तो रूस के पतन की शुरुआत हो सकती है.

    पुतिन कर रहे हैं शांति प्रक्रिया में बाधा

    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक तीखा बयान जारी करते हुए कहा कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ शांति समझौते को जानबूझकर रोक रहे हैं और उनकी सैन्य गतिविधियां अनवरत जारी हैं. ट्रंप ने लिखा, "अगर मैं न होता, तो रूस अब तक बहुत बड़ी तबाही का शिकार हो चुका होता. पुतिन आग से खेल रहे हैं."

     

    बेवजह लोगों की जान ले रहे हैं पुतिन

    ट्रंप ने एक दिन पहले भी रूस की कार्रवाई पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा, "पुतिन अनगिनत निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं. ये सिर्फ सैनिक नहीं हैं, आम नागरिक भी इस हमले की चपेट में आ रहे हैं. यूक्रेन पर हो रहे मिसाइल और ड्रोन हमले पूरी तरह बेमतलब हैं." ट्रंप ने यह भी कहा कि वह शुरू से मानते रहे हैं कि पुतिन यूक्रेन के सिर्फ एक हिस्से से नहीं, बल्कि पूरे देश पर कब्जा करना चाहते हैं और अब यह बात सच साबित होती दिख रही है.

    अब ट्रंप के बदले सुर, रूस पर नए प्रतिबंधों के संकेत

    एक समय रूस को लेकर नरम रुख रखने वाले ट्रंप अब रूस के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कर रहे हैं. मॉरिस्टाउन एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, "मैं पुतिन के व्यवहार से नाखुश हूं. वह लोगों को मार रहे हैं, और ये सब बर्दाश्त से बाहर हो गया है." उन्होंने संकेत दिया कि भविष्य में रूस पर नए प्रतिबंधों पर विचार किया जा सकता है.

    रूस के अब तक के सबसे बड़े ड्रोन हमले

    रूसी सेना ने हाल ही में यूक्रेन पर अपने सबसे भीषण ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं. यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार से रविवार के बीच रूस ने लगभग 900 ड्रोन यूक्रेनी ठिकानों पर दागे. रविवार रात को अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया गया, जिसमें 355 ड्रोन एक ही रात में छोड़े गए. इसके अलावा सोमवार से मंगलवार के बीच रूस ने 60 और ड्रोन हमले किए. हालांकि, रूस के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन द्वारा दागे गए 99 ड्रोन को मार गिराया जो रूस के सात विभिन्न क्षेत्रों को निशाना बना रहे थे.

    यह भी पढ़ें: चीन का PL-15 या PL-21... इस मिसाइल से पाकिस्तानी J-35A फाइटर जेट की बढ़ेगी ताकत, भारत के लिए खतरा?