Video: क्रिकेट को आमतौर पर अनुशासन, रणनीति और प्रतिस्पर्धा का खेल माना जाता है, लेकिन कभी-कभी यही मैदान ऐसे मजेदार पल भी देखने को देता है, जो खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने क्रिकेट फैंस को हंसी से लोटपोट कर दिया. यह वीडियो आयरलैंड में चल रहे एक डोमेस्टिक महिला क्रिकेट मैच का बताया जा रहा है, जहां मैदान पर अचानक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे कोई भूल नहीं पाएगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच अपने पूरे उत्साह के साथ चल रहा है. गेंदबाज रनअप ले रही होती है, बल्लेबाज शॉट खेलती है और गेंद तेजी से फील्ड की ओर जाती है. तभी अचानक मैदान में एक छोटा सा कुत्ता दौड़ता हुआ आता है. गेंद उसके बिल्कुल पास गिरती है और उससे पहले कि कोई खिलाड़ी कुछ समझ पाता, डॉगी गेंद को अपने मुंह में पकड़ लेता है और पूरे मैदान में भागने लगता है. कुछ ही सेकंड के लिए मैच पूरी तरह रुक जाता है. खिलाड़ी मुस्कुराते हैं, अंपायर हैरान रह जाता है और दर्शक इस मजेदार पल का आनंद लेते हैं. काफी कोशिशों के बाद डॉगी को मैदान से बाहर किया जाता है और गेंद वापस मिलती है, जिसके बाद मैच फिर से शुरू होता है.
हैरान खिलाड़ी और दर्शक
मैदान पर मौजूद खिलाड़ी, अंपायर और दर्शक सभी इस नजारे को देखकर दंग रह जाते हैं. वीडियो में एक महिला फील्डर को डॉगी के पीछे दौड़ते देखा जा सकता है ताकि गेंद वापस लाई जा सके. डॉगी भी कम चालाक नहीं निकला. वह इधर-उधर दौड़ता है, मानो उसे भी क्रिकेट खेलना पसंद है. यह पूरा सीन किसी कॉमेडी फिल्म का हिस्सा लगने लगता है.
When a dog made Ireland Domestic Cricket go viral😭❤️pic.twitter.com/HWhT0B3NiR
— Rajiv (@Rajiv1841) January 28, 2026
सोशल मीडिया पर धमाल
यह मजेदार वीडियो @Rajiv1841 नाम के एक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है. यूजर्स ने वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दिए. किसी ने लिखा, “लगता है, बेचारा क्रिकेटर बनना चाहता था, लेकिन कुत्ता बन गया.” वहीं एक और यूजर ने मजाक में कहा, “कुत्ते ने तो पूरे मैच की टीआरपी बढ़ा दी.” कई लोगों ने तो इसे “डॉगी की फिल्डिंग स्किल” कहते हुए तारीफ भी दी. इस घटना ने साबित कर दिया कि कभी-कभी क्रिकेट का मैदान केवल खेल का नहीं, बल्कि हंसी और मस्ती का भी केंद्र बन जाता है.
यह भी पढ़ें: 'उसके साथ एक और बल्लेबाज होता तो...' हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने की शिवम दुबे की तारीफ