Viral Video: प्रकृति कभी-कभी ऐसे नज़ारे पेश करती है जो न केवल हैरान कर देते हैं, बल्कि सोचने पर मजबूर भी कर देते हैं. महाराष्ट्र के नासिक से हाल ही में सामने आया एक वीडियो इसका ताजा उदाहरण है, जहां एक आवारा कुत्ते ने तेंदुए जैसे शिकारी को धूल चटा दी.
गलती से आबादी में घुसा तेंदुआ
यह घटना नासिक के निफाड़ क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां इस हफ्ते की शुरुआत में एक तेंदुआ भटककर इंसानी बस्ती में पहुंच गया. अंजान और खतरनाक मेहमान को देखकर इलाके के आवारा कुत्ते सतर्क हो गए. उनमें से एक ने तेंदुए पर हमला बोल दिया, जो खुद भी इतने तेज हमले के लिए तैयार नहीं था.
कुत्ते ने तेंदुए को 300 मीटर तक घसीटा
वीडियो में देखा गया कि कुत्ते ने तेंदुए को जबड़े से पकड़कर जमीन पर घसीट दिया. तेंदुआ खुद को छुड़ाने के लिए तड़पता रहा लेकिन कुत्ते की पकड़ ढीली नहीं हुई. आखिरकार तेंदुआ किसी तरह जान बचाकर भाग निकला.
वीडियो हुआ वायरल, अधिकारियों की नजर
घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, तेंदुआ खेतों की ओर चला गया है और ग्रामीण पूरी तरह सुरक्षित हैं. हालांकि, तेंदुए को इलाज की जरूरत है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है.
महाराष्ट्र के नासिक में एक आवारा कुत्ते और तेंदुए के बीच भिड़ंत हो गई। कुत्ते ने तेंदुए को पकड़ लिया और काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। हालांकि किसी तरह से तेंदुआ खुद को बचाकर भाग निकला। pic.twitter.com/vd5I2tTZtz
— Swaraj Srivastava (@SwarajAjad) August 22, 2025
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बढ़ी चर्चा
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर संशोधित आदेश जारी किया था. ऐसे में यह घटना फिर से इस मुद्दे को चर्चा के केंद्र में ले आई है कि आवारा कुत्ते केवल खतरा नहीं, बल्कि कभी-कभी साहसी रक्षक भी बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Aggressive Dog Breeds: कुत्तों की ये 5 नस्लें हैं सबसे खतरनाक, कुछ मिनटों में ही ले सकते हैं किसी की जान