फुल चार्ज होने के चंद मिनट बाद ही खत्म हो जाती है नए स्मार्टफोन की बैटरी? जानें कारण और आसान समाधान

    Phone Battery Problems: आजकल स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं, लेकिन अक्सर यूजर्स शिकायत करते हैं कि नया फोन भी जल्दी चार्ज मांगने लगता है. लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करने पर यह समस्या आम है, लेकिन कई बार नए स्मार्टफोन में भी बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है. 

    Does the battery of a new smartphone run out within a few minutes of being fully charged
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ FreePik

    Phone Battery Problems: आजकल स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं, लेकिन अक्सर यूजर्स शिकायत करते हैं कि नया फोन भी जल्दी चार्ज मांगने लगता है. लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करने पर यह समस्या आम है, लेकिन कई बार नए स्मार्टफोन में भी बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है. 

    ऐसा होने के पीछे कुछ वजहें हैं, जिन्हें समझकर आप अपनी बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं.

    1. बैकग्राउंड ऐप्स ज्यादा बैटरी खा रहे हैं

    फोन में कई ऐप्स एक साथ रनिंग होते हैं और बैकग्राउंड में लगातार एक्टिव रहते हैं. ये डेटा और प्रोसेसिंग पावर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है. समाधान यह है कि बैकग्राउंड में रनिंग ऐप्स को बंद करें और सेटिंग्स में जाकर बैकग्राउंड एक्टिविटी को सीमित करें.

    2. स्क्रीन ब्राइटनेस और फीचर्स

    बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर्स बैटरी पर भारी पड़ते हैं. इसके अलावा फुल ब्राइटनेस में कंटेंट देखने से बैटरी तेजी से खत्म होती है. ऑटो-ब्राइटनेस ऑन करने से स्क्रीन अपने आप एडजस्ट होती है और बैटरी लंबे समय तक चलती है.

    3. कमजोर नेटवर्क का असर

    कमजोर नेटवर्क वाले इलाके में फोन लगातार सिग्नल खोजता है, जिससे बैटरी पर ज्यादा लोड पड़ता है. ऐसे में बैटरी बचाने के लिए एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं या मोबाइल डेटा को लिमिटेड रख सकते हैं.

    4. सॉफ्टवेयर और ऐप्स अपडेट रखें

    आउटडेटेड सॉफ्टवेयर और ऐप्स अक्सर सही तरीके से काम नहीं करते और बैटरी जल्दी खत्म कर देते हैं. इसलिए हमेशा अपने फोन का सिस्टम और ऐप्स अपडेट रखें. यह न केवल बैटरी बचाता है, बल्कि फोन की परफॉर्मेंस भी बढ़ाता है.

    यह भी पढ़ें- 450 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए धर्मेंद्र, 6 बच्चों में किसे मिलेगा जायदाद का ज्यादा हिस्सा? जानें कानून