Heart Attack Cases in India: क्या Covid Vaccine का दिल के दौरे पर असर?

    Does Covid Vaccine affect heart attack

    नई दिल्ली: कोविड महामारी के बाद देश में युवाओं के बीच अचानक मौतों, खासतौर पर हार्ट अटैक से जुड़ी घटनाओं में हुई वृद्धि ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए. सोशल मीडिया पर फैलती अफवाहों और आम जनमानस की चिंता को देखते हुए, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने मिलकर इस विषय पर गहराई से रिसर्च की.

    अब इन दोनों संस्थाओं की साझा स्टडी में यह स्पष्ट रूप से सामने आया है कि भारत में कोविड वैक्सीन और अचानक मौतों के बीच कोई सीधा कारणात्मक संबंध नहीं पाया गया है. खासकर 18 से 45 वर्ष की उम्र के युवा वयस्कों में वैक्सीन लेने के बाद हार्ट अटैक या अन्य घातक स्थितियों के जोखिम में कोई स्पष्ट बढ़ोतरी नहीं देखी गई है.