भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश इकाई ने रविवार, 7 जुलाई को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है. इस आयोजन को लेकर शनिवार को एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने तैयारियों की समीक्षा की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की.
कार्यकर्ताओं को मिला राष्ट्रसेवा का संदेश
वर्चुअल बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, "कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं. हमें 'राष्ट्र प्रथम' की भावना को सर्वोपरि रखते हुए जनसेवा और राष्ट्रसेवा के लिए पूरी निष्ठा से काम करना है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन द्वारा तय कार्यक्रमों और अभियानों को सफल बनाने का आह्वान किया.
आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा
भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बताया कि जयंती के अवसर पर सभी बूथों पर श्रद्धांजलि और विचार गोष्ठियों जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवाओं को डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों से जोड़ा जा सके. इसके अलावा, पार्टी द्वारा आने वाले दिनों में कई सामाजिक और संगठनात्मक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है.
9 जुलाई: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत होगी, जिसके तहत प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता आमजन के साथ मिलकर पौधारोपण करेंगे. इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ भावनात्मक जुड़ाव बढ़ाना है.
10 जुलाई (गुरुपूर्णिमा): इस दिन पार्टी कार्यकर्ता धार्मिक गुरुओं, साधु-संतों और कथा वाचकों को सम्मानित करेंगे. गुरुओं के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के इस विशेष कार्यक्रम को संगठन स्तर पर गरिमामयी रूप से मनाया जाएगा.
मतदाता सूची पुनरीक्षण पर भी चर्चा
बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर भी व्यापक चर्चा हुई. पदाधिकारियों से कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाते हुए नए मतदाताओं को जोड़ने पर फोकस करें.
बैठक में प्रमुख पदाधिकारी रहे शामिल
वर्चुअल बैठक में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने किया.
यह भी पढ़ें: सड़क किनारे पलटा टमाटरों से भरा ट्रक, घायल ड्राइवर लगाता रहा मदद की गुहार, लोग लूटते रहे बिखरे हुए टमाटर