भजनलाल सरकार की Women Empowerment का चेहरा हैं दीया कुमारी: Dr. Jagdeesh Chandra

    भारत 24 के खास कार्यक्रम 'विजन ऑफ न्यू इंडिया विकसित राजस्थान' में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत किया.

    File Photo

    नई दिल्ली: भारत 24 के खास कार्यक्रम 'विजन ऑफ न्यू इंडिया विकसित राजस्थान' में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की. उनके स्वागत में  भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा- आज के समारोह के इस सत्र की मुख्य अतिथि वित्त मंत्री दिया कुमारी जी का हार्दिक अभिनंदन है. हम सब की तरफ से मैं एक बात के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि फंक्शनंस में जाने के और खासकर मीडिया फंक्शनंस में जाने में काफी काफी कुछ समय की कठिनाई या असीमितता रहती है. लेकिन वो यहां आई अपने व्यस्त कार्यक्रम में से इसके लिए फर्स्ट इंडिया परिवार Bharat 24 परिवार उनका आभार मानता है. 

    जगदीश चंद्र ने कहा, "जहां तक दिया जी का प्रश्न है तो आधी सरकार आज उनके पास है. उप मुख्यमंत्री हैं, वित्त मंत्री हैं, महिला बाल विकास है, पर्यटन है, पीडब्ल्यूडी है. मैंने कहा ना कि आधी सरकार आपके पास है और इतनी व्यवस्थाओं के बीच उनका यहां आना बहुत मायना रखता है." 

    दिया कुमारी वुमेन एंपावरमेंट का चेहरा हैं

    उन्होंने कहा, "दूसरी बात यह है कि दिया जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोदी सरकार का और यहां भजन सरकार का जो वुमेन एंपावरमेंट है उसका एक चेहरा हैं. दिया जी जो है महिला बाल विकास विभाग भी आपके पास है तो महिलाओं के रोजगार उनके पुनर थान उनके कल्याण उन सब का काम भी आपके पास है और इनके राजनीतिक व्यक्तित्व की सबसे खास बात यह है कि इन्हें कांस्टेंसी बदलने का कोई डर नहीं होता. कहीं से खड़ा कर दो, सब जगह जीत जाती हैं."

    जगदीश चंद्र ने कहा, "राजनीति में मंत्री तो बहुत लोग बनते हैं, बन जाते हैं, बना दिए जाते हैं लेकिन क्राउड पुलर होना, भीड़ को आकर्षित करना, लोकप्रिय होना वो बिल्कुल अलग चैप्टर है, तो ये बहुत लोकप्रिय हैं. मेरा मतलब यह नहीं कि इसबार फिर अपना क्षेत्र बदल देंगी. लेकिन यह है कि इनको कहीं से खड़ा कर दो पूरी स्टेट में और मैं कहता हूं अब तो स्थिति एक स्टेट के बाहर भी कहीं खड़ा होंगी तो चुनाव जीत जाएंगी. तो ऐसे लोकप्रिय व्यक्तित्व के साथ हम एक बार फिर इनका स्वागत करते हैं और इन्हें भरोसा दिलाते हैं कि वुमेन एंपावरमेंट पर्यटन और जिस तरह से पर्यटन क्रांति वो ला रही हैं आप देख रहे हैं राजस्थान के अंदर जो है तो उन सबके काम में फर्स्ट इंडिया परिवार भारत 25 परिवार आपके साथ हैं और मुख्यमंत्री और आपकी जोड़ी जो है पर्यटन के क्षेत्र में और उधर से गजेंद्र सिंह शेखावत की जोड़ी नए कीर्तिमान ला रही है. इसके लिए हमारी ओर से शुभकामनाएं."