दिवाली-छठ में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे कर रही बड़ी तैयारी, हजारों ट्रेन चलाने की प्लानिंग

    Indian Railway Special Train: जैसे ही सितंबर की हवा में हल्की ठंडक घुलती है, देशभर में त्योहारों की रौनक बढ़ने लगती है. नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीवाली और छठ जैसे पर्वों का माहौल बनते ही लाखों लोग अपने घर-परिवार के पास लौटने की तैयारी करने लगते हैं.

    Diwali-Chhath Railways is making big preparations planning to run 12000 trains
    Image Source: Social Media/ X

    Indian Railway Special Train: जैसे ही सितंबर की हवा में हल्की ठंडक घुलती है, देशभर में त्योहारों की रौनक बढ़ने लगती है. नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीवाली और छठ जैसे पर्वों का माहौल बनते ही लाखों लोग अपने घर-परिवार के पास लौटने की तैयारी करने लगते हैं. इसी उत्सव भरे माहौल को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने एक खास पहल की है – इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

    रेलवे का ये कदम न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि बड़े शहरों से छोटे कस्बों और गांवों तक कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा. ये ट्रेनें 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलाई जाएंगी और कुल 2024 अतिरिक्त फेरे लगेंगी, जिससे भीड़ का दबाव कम होगा और लोग सुरक्षित तरीके से अपने घर पहुंच सकेंगे.

    बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी राहत

    त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा भीड़ बिहार रूट पर देखने को मिलती है. इसे देखते हुए रेलवे ने बिहार जाने वाली ट्रेनों की संख्या में जबरदस्त इजाफा किया है. करीब 12,000 से ज्यादा ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है. पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे अहम स्टेशनों से 14 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो 588 फेरे लगाएंगी.

    दक्षिण भारत की दिशा में रिकॉर्ड प्लानिंग

    इस बार दक्षिण मध्य रेलवे ने सबसे आगे रहकर 48 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. ये ट्रेनें हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे केंद्रों से चलेंगी और कुल 684 फेरे करेंगी. इनका लाभ विशेष रूप से उन लोगों को मिलेगा जो दक्षिण भारत के दूरदराज इलाकों से त्योहारी छुट्टियों में अपने घर लौटना चाहते हैं.

    कोलकाता, मुंबई और गुजरात के यात्रियों के लिए भी खास इंतजाम

    पूर्व रेलवे ने कोलकाता, हावड़ा और सियालदह जैसे स्टेशनों से 24 विशेष ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई है, जो कुल 198 फेरे करेंगी. पश्चिम रेलवे मुंबई, सूरत और वडोदरा जैसे स्टेशनों से 24 पूजा स्पेशल ट्रेनों को रवाना करेगा, जिससे 204 फेरे पूरे होंगे.

    अन्य क्षेत्रों में भी मिलेगी राहत

    दक्षिण रेलवे चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै से 10 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा (कुल 66 फेरे).

    पूर्व तट रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे भी अपने-अपने क्षेत्रों से त्योहारों के लिए विशेष ट्रेनें चलाएंगे. प्रमुख स्टेशन होंगे: रांची, टाटानगर, प्रयागराज, कानपुर, बिलासपुर, रायपुर, भोपाल और कोटा.

    बुकिंग कैसे करें?

    रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय पर टिकट बुक करें, ताकि अंतिम समय की परेशानी से बचा जा सके. सभी स्पेशल ट्रेनों की डिटेल, टाइम टेबल और रूट की जानकारी आपको IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या नजदीकी रेलवे स्टेशन पर मिल जाएगी. भीड़ को देखते हुए अग्रिम बुकिंग ही बेहतर विकल्प है.

    यह भी पढ़ें- हार गए ट्रंप! न रूस रुक रहा न मान रहा यूक्रेन, 1200 दिनों बाद भी जारी है युद्ध